AB De Villiers And Virat Kohli Friendship: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 जीतकर पहला टाइटल अपने नाम किया. इंडियन प्रीमियर लीग का ये 18वां सीजन था, जब आरसीबी के हाथों में ट्रॉफी आई. रजत पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु ने ये खिताब जीता. इससे पहले विराट कोहली RCB के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में कई दिग्गज खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहे, लेकिन बेंगलुरु के हाथ ट्रॉफी नहीं आई. इन्हीं खिलाड़ियों में एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल का नाम भी शामिल था.
डिविलियर्स ने बताई दिल को छू लेने वाली बात
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की दोस्ती काफी गहरी है. आरसीबी के लिए खेलते हुए ये दोनों खिलाड़ी काफी अच्छे दोस्त बने. डिविलियर्स ने स्पोर्ट्स तक पर राहुल रावत से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि विराट कोहली ने पहला आईपीएल टाइटल जीतने के बाद उनसे क्या कहा था. डिविलियर्स ने बताया कि ‘मैं पूरी तरह से हैरान रह गया जब विराट ने मुझसे कहा कि मैं उनकी इस जर्नी का हिस्सा हूं’. डिविलियर्स ने आगे बताया कि ‘विराट का ऐसा कहना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और इस बात का मैं बहुत सम्मान करता हूं’.
विराट ने लगाया डिविलियर्स को गले
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहला आईपीएल टाइटल जीतने के बाद विराट कोहली भावुक हो गए थे और उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. आरसीबी की जीत के बाद विराट ने डिविलियर्स को गले लगाया. इन दोनों का गले लगाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. आईपीएल फाइनल के लिए खासतौर पर एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल भारत आए थे, क्योंकि वे काफी लंबे समय तक आरसीबी से जुड़े रहे. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम के साथ आरसीबी की टी-शर्ट पहनकर पोडियम पर ट्रॉफी भी शेयर की.
यह भी पढ़ें