वो 5 टेस्ट मैच जब टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खर्च किए 500 से ज्यादा रन, जानिए

वो 5 टेस्ट मैच जब टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खर्च किए 500 से ज्यादा रन, जानिए


Test Record: टेस्ट क्रिकेट में भारत की गेंदबाजी इकाई ने बीते वर्षों में कई यादगार प्रदर्शन किए हैं, लेकिन कुछ मुकाबले ऐसे भी रहे हैं, जहां विपक्षी बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में भी ऐसा ही हुआ, जब भारतीय गेंदबाजों ने एक पारी में 669 रन लुटा दिए. यह कोई पहला मौका नहीं है, इतिहास में कई ऐसे टेस्ट दर्ज हैं जब भारतीय बॉलिंग अटैक ने एक पारी में 500 से अधिक रन खर्च किए हैं.

यहां जानिए उन 5 टेस्ट मैचों के बारे में, जहां भारतीय गेंदबाजों को एक पारी में सबसे ज्यादा मार झेलनी पड़ी.

भारत बनाम इंग्लैंड – बर्मिंघम टेस्ट, 2011

इंग्लैंड का स्कोर- 710/7 (घोषित)

बर्मिंघम की सपाट पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत की बॉलिंग लाइन-अप को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था. सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक ने 294 रनों की मैराथन पारी खेली थी,जिसके चलते भारत के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड का यह सबसे बड़ा स्कोर बना था. भारत की गेंदबाजी में कोई धार नहीं दिखी और इंग्लैंड ने पारी से मुकाबला अपने नाम कर लिया था.

भारत बनाम इंग्लैंड – मैनचेस्टर टेस्ट, 2025

इंग्लैंड का स्कोर- 669

शुभमन गिल की कप्तानी में उतरी युवा भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर टेस्ट में बुरी तरह संघर्ष करती दिखी है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपनी पहली पारी में 669 रन बना दिए. भारत के गेंदबाजों को इस मैच में विकेट के लिए तरसना पड़ा. हालांकि बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारत मुकाबला ड्रॉ कराने में सफल रहा.

भारत बनाम इंग्लैंड – चेन्नई टेस्ट, 2021

इंग्लैंड का स्कोर- 578

चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाते हुए दोहरा शतक लगाया था. इस पिच पर भारतीय स्पिनरों को मदद मिलनी चाहिए थी लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने उन्हें पूरी तरह बेअसर कर दिया था. 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – सिडनी टेस्ट, 2015

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 572/7 (घोषित)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा हुई थी. इस मुकाबलें में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने शतक जमाए और ऑस्ट्रेलिया ने बड़े आराम से 572 रन बना दिए. 

भारत बनाम इंग्लैंड – राजकोट टेस्ट, 2016

इंग्लैंड का स्कोर- 537

यह मैच भारत की अपनी घरेलू पिच पर खेला गया था, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने यहाँ भी भारतीय गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी. जो रूट, मोइन अली और बेन स्टोक्स ने अर्द्धशतक और शतक जमाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *