रूस-यूक्रेन जंग पर ट्रंप ने पुतिन को दिया दो हफ्तों का टाइम, बोले- ‘हमले बंद कर दो वरना…’

रूस-यूक्रेन जंग पर ट्रंप ने पुतिन को दिया दो हफ्तों का टाइम, बोले- ‘हमले बंद कर दो वरना…’


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्कॉटलैंड में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ बैठक में रूस को अंतिम चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से कम समय में यूक्रेन पर अपने हमले बंद कर दें, वरना नए प्रतिबंधों और शुल्कों का सामना करना पड़ेगा. ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में मास्को को चेतावनी दी थी कि अगर रूस 50 दिनों के भीतर शांति समझौते पर सहमत नहीं हुआ तो अमेरिका “बेहद कड़े टैरिफ” लगाएगा, लेकिन सोमवार (28 जुलाई 2025) को उन्होंने कहा कि वह इस समय सीमा को आगे बढ़ा देंगे.

स्कॉटलैंड में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “मैं आज से लगभग 10 या 12 दिनों की एक नई समय सीमा तय करने जा रहा हूं. इंतज़ार करने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने आगे कहा, “हमें कोई प्रगति होती नहीं दिख रही है. इस बीच ट्रंप ने लंदन के मेयर सादिक खान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सादिक खान को घटिया इंसान कहा और उनके काम को बेकर करार दिया. हालांकि, इस बीच उनके सामने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर समेत अन्य लोग मौजूद थे. 

डोनाल्ड ट्रंप स्कॉटलैंड के टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट में थे मौजूद
डोनाल्ड ट्रंप 28 जुलाई 2025 को अपने चार दिवसीय निजी दौरे पर स्कॉटलैंड के टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट में थे. यह दौरा पूरी तरह से अनौपचारिक था, लेकिन एक पत्रकार के सवाल ने पूरी राजनीतिक चर्चा की दिशा ही बदल दी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सितंबर में लंदन जाएंगे तो ट्रंप ने चुटकी लेते हुए कहा कि हां, मैं लंदन जरूर जाऊंगा, लेकिन मैं आपके मेयर का प्रशंसक नहीं हूं. वह घटिया इंसान हैं. उनके इस बयान से माहौल तुरंत तनावपूर्ण हो गया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जो ट्रंप के साथ बैठे थे उन्होंने कहा कि वह मेरा दोस्त है.

सादिक खान की प्रतिक्रिया: “लंदन की विविधता हमारी ताकत है”
लंदन के मेयर सादिक खान ने व्यक्तिगत रूप से तो प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनके प्रवक्ता और सहयोगियों ने तीखे शब्दों में ट्रंप की आलोचना की. प्रवक्ता ने कहा कि सादिक खुश हैं कि ट्रंप लंदन आना चाहते हैं. उन्हें लंदन की विविधता और समावेशी संस्कृति से सीखने को मिलेगा. इसके अलावा खान के करीबी साथियों ने कहा कि ट्रंप 2020 का चुनाव हार चुके हैं, जबकि सादिक खान ने तीन बार मेयर का चुनाव जीता है.

ये भी पढ़ें: Nimisha Priya Case: निमिषा प्रिया की बच गई जान, पलटा गया सजा-ए-मौत का फैसला, जानें कैसे भारत की बड़ी जीत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *