‘संसद के अंदर भी और बाहर भी’, पाकिस्तान को लेकर मणिशंकर अय्यर के बयान पर किरेन रिजिजू का तंज

‘संसद के अंदर भी और बाहर भी’, पाकिस्तान को लेकर मणिशंकर अय्यर के बयान पर किरेन रिजिजू का तंज


केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार (3 अगस्त, 2025) को कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर पर उनके एक बयान को लेकर तंज कसा. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि एक पाकिस्तानी राजनेता ने क्यों कहा, हमारे लोग भारत की संसद में बैठे हैं?

रिजिजू ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का आईएएनएस को दिए गए इंटरव्यू से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान के हाथ होने के सबूत पेश करने के विषय पर एक बयान दे रहे थे. रिजिजू ने उनके बयान पर तंज कसते हुए लिखा, “संसद के अंदर भी है और संसद के बाहर भी है.”

पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान के होने का हमारे पास सबूत नहीं- अय्यर

वीडियो में मणिशंकर अय्यर पहलगाम आतंकी हमले पर बात करते हुए दिख रहे हैं. वे कह रहे हैं, “हम छाती को पीटते हुए कह रहे हैं कि पाकिस्तान इस आतंकी हमले का जिम्मेदार है, लेकिन कोई इसे मानने को तैयार नहीं है, क्योंकि हम कोई सबूत नहीं पेश कर पा रहे हैं. ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे कि हम जानते हैं कि कौन सी पाकिस्तानी एजेंसी ने यह हरकत की है.”

बिखरी रणनीति से कोई सार्थक परिणाम नहीं निकलता- अय्यर

दरअसल, मणिशंकर अय्यर ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान भारत की विदेश नीति पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था, “ऐसा लग रहा है कि 2014 के बाद हमने कूटनीतिक दिशा में कुछ गलतियां की. हमने कोशिश की कि पाकिस्तान को एक चेहरा दिखाएं, चीन को दूसरा, रूस के लिए अलग नीति अपनाएं और यूरोप के लिए अलग. वहीं, अमेरिका को कोई दूसरा चेहरा दिखाएं, लेकिन इस तरह की बिखरी रणनीति से कोई सार्थक परिणाम नहीं निकलता.”

UNSC में केंद्र सरकार ने नहीं बताया कि हमले के पीछे कौन था- अय्यर

कांग्रेस नेता ने कहा, “इजरायल को छोड़कर कोई भी ऐसा देश नहीं है, जो कहे कि पहलगाम आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान है. पहलगाम आतंकी हमले के दो दिन के अंदर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की मीटिंग हुई, जिसमें चीन एक स्थायी सदस्य है और पाकिस्तान अस्थायी सदस्य है. मीटिंग में पहलगाम आतंकी हमले का खंडन किया गया, लेकिन यह नहीं बताया कि इसके पीछे कौन है. हमले के पीछे पाकिस्तान जिम्मेदार है, हम इसका सबूत नहीं पेश कर पा रहे हैं.”

यह भी पढ़ेंः CRPF जवान ने बेवफाई के शक में काटा पत्नी का गला, कहानी बताने पहुंचा न्यूज चैनल, पुलिस ने किया गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *