‘भारत इतना भी बदकिस्मत नहीं है…’, पीएम मोदी को सलाह देने वाले नेतन्याहू के बयान पर भड़के ओवैस

‘भारत इतना भी बदकिस्मत नहीं है…’, पीएम मोदी को सलाह देने वाले नेतन्याहू के बयान पर भड़के ओवैस


अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ जारी टैरिफ वॉर के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह पीएम मोदी को ट्रंप से निपटने की सलाह देंगे. हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर नेतन्याहू पर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि भारत इतना दुर्भाग्यशाली नहीं है कि उसके प्रधानमंत्री को ऐसे युद्ध अपराधी और नरसंहार करने वाले से सलाह लेनी पड़े, जिसके खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) आईसीसी का वारंट लंबित है.

‘फिलिस्तीनियों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार हैं नेतन्याहू’

असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “नेतन्याहू गाजा में 65,000 फिलिस्तीनियों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार हैं, जिनमें से 20,000 बच्चे मारे गए हैं. 12 लाख लोग बेघर हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र के 2,000 से ज्यादा कर्मचारी मारे गए हैं और इजरायल के विरोध में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट को दो फैसले आए हैं. मुझे उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी इतिहास के सही पक्ष में खड़े होंगे और निष्क्रिय भागीदार नहीं बनेंगे.”

मोदी और ट्रंप दोनों मेरे शानदार दोस्त- नेतन्याहू 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार (8 अगस्त 2025) को कहा कि वह ट्रंप से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सलाह देंगे. नेतन्याहू ने कहा कि वह ऐसा निजी तौर पर करेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप दोनों उनके शानदार दोस्त हैं. इस हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इसके साथ ही अमेरिका अब भारत से 50 फीसदी टैरिफ वसूलेगा. प्रारंभिक शुल्क 7 अगस्त से प्रभावी होगा जबकि अतिरिक्त शुल्क 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से लागू होगा.

भारत-अमेरिका संबंधों की नींव बहुत मजबूत- नेतन्याहू 

इस पर इजरायली पीएम ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों की नींव बहुत मजबूत है और दोनों देशों को शुल्क मुद्दे को सुलझाने के लिए साझा आधार तलाशना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में बुनियादी समझ है. संबंधों का आधार बहुत ठोस है. भारत और अमेरिका के हित में होगा कि वे एक आम सहमति पर पहुंचें और शुल्क मुद्दे को सुलझाएं. ऐसा समाधान इजराइल के लिए भी अच्छा होगा क्योंकि दोनों देश हमारे मित्र हैं.”

ये भी पढ़ें : ‘किसी के दबाव में नहीं आएगा भारत, हमारी ओर देख रही दुनिया’, ट्रंप की टैरिफ वाली धमकी पर पीयूष गोयल की दो टूक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *