सुशीला कार्की ने रचा इतिहास, नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं BHU की पूर्व छात्रा

सुशीला कार्की ने रचा इतिहास, नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं BHU की पूर्व छात्रा


करीब 50 साल पहले जब सुशीला कार्की ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की थी तो शायद उन्होंने यह नहीं सोचा होगा कि वह नेपाल की राजनीति में एक कीर्तिमान स्थापित करेंगी. नेपाल के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस कार्की शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. उन्होंने रात को करीब साढ़े 9 बजे पीएम पद की शपथ ली.

राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल समेत नेपाल के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और ‘Gen-Z’ के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक के बाद कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था. जुलाई 2016 में कार्की को नेपाल का 24वां चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था और वह इस पद पर आसीन होने वाली पहली और अब तक की एकमात्र महिला बनीं. कार्की लगभग 11 महीने तक इस पद पर रहीं.

महाभियोग प्रस्ताव का कर चुकी हैं सामना

वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश त्रिपाठी ने कहा, ‘उन्होंने भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता वाली एक साहसी और निष्पक्ष न्याय की वकालत करने वाली महिला की छवि बनाई है. एक साहसी और दृढ़निश्चयी न्यायाधीश के रूप में, वह भ्रष्टाचार के विरुद्ध मजबूती से खड़ी रही हैं.’

कार्की को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा सरकार की ओर से पेश किए गए महाभियोग प्रस्ताव का भी सामना करना पड़ा था, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया था. कई पक्षों ने इस प्रस्ताव को राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण माना था.

न्यायिक पेशे में बिताए 32 साल

कार्की का जन्म सात जून 1952 को पूर्वी नेपाल के विराटनगर के शंकरपुर-3 में हुआ था, जो भारतीय सीमा के निकट है. उन्होंने 1971 में महेंद्र मोरंग परिसर-त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल से स्नातक की डिग्री और 1975 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी की. इसके बाद उन्होंने 1978 में त्रिभुवन विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की.

कार्की ने न्यायिक पेशे में 32 साल बिताए और न्यायपालिका के क्षेत्र में महिलाओं की प्रगति का प्रतीक बन गईं. उन्होंने 1979 में विराटनगर में अपनी वकालत शुरू की, जहां उनकी मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि ने उनके कानूनी करियर को आकार दिया.

साल 2010 में संभाला स्थायी न्यायाधीश का पद

इस बीच, 1985 में उन्हें महेंद्र मल्टीपल कैंपस, धरान में सहायक शिक्षक के रूप में भी नियुक्त किया गया. कार्की 2007 में वरिष्ठ अधिवक्ता बनीं और 2009 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में तदर्थ न्यायाधीश नियुक्त किया गया. 18 नवंबर 2010 को वह स्थायी न्यायाधीश बनीं.

कार्की अपने माता-पिता की सात संतानों में सबसे बड़ी हैं और विराटनगर के एक साधारण किसान परिवार में पली-बढ़ीं. उनका विवाह नेपाली कांग्रेस के पूर्व लोकप्रिय नेता दुर्गा प्रसाद सुबेदी से हुआ है. दोनों की मुलाकात बीएचयू में पढ़ाई के दौरान हुई थी.

ये भी पढ़ें:- SCO Summit 2027: पाकिस्तान करेगा 2027 में SCO समिट की मेजबानी, पीएम शहबाज शरीफ का बड़ा ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *