शहबाज-मुनीर के बाद अब जरदारी ने लगाई ‘ड्रैगन’ के दरबार में हाजिरी, चीन के विदेश मंत्रालय ने कही

शहबाज-मुनीर के बाद अब जरदारी ने लगाई ‘ड्रैगन’ के दरबार में हाजिरी, चीन के विदेश मंत्रालय ने कही


पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को चीन के चेंगदू पहुंचे. पाकिस्तानी राष्ट्रपति 10 दिनों की चीन की यात्रा पर हैं. उनकी यह यात्रा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की पांच दिवसीय चीन यात्रा के तुरंत बाद हो रही है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी 12 सितंबर से 21 सितंबर तक चीन की यात्रा पर हैं. इस दौरान वह चीन के 2025 गोल्डन पांडा अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मंच के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे और सिचुआन प्रांत, शंघाई और शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र का दौरा भी करेंगे.

चीन के शीर्ष नेतत्व और अधिकारियों से भेंट करेंगे जरदारी

वहीं, पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी APP ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के चेंगदू पहुंचने पर चीन के उप विदेश मंत्री सुन वेइदोंग ने उनका स्वागत किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान जरदारी पाकिस्तान-चीन संबंधों को और मजबूत करने, विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और ऑल वेदर स्ट्रेटेजिक को-ऑपरेटिव पार्टनरशिप के तहत साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए चीन के नेतृत्व और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे.

चीन के सैन्य परेड समारोह में शामिल हुए थे शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सैन्य प्रमुख आसिम मुनीर ने 31 अगस्त से एक सितंबर तक तियानजिन में हुई शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर बैठक में हिस्सा लिया था. इसके बाद उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.

इसके बाद, उन्होंने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की उस सैन्य परेड में भी हिस्सा लिया, जो द्वितीय विश्व युद्ध में जापान पर चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित की गई थी.

वांग यी की पाकिस्तान यात्रा के बाद से PAK नेताओं की कूटनीतिक श्रृंखला सक्रिय

पाकिस्तान के नेताओं की यह सक्रिय कूटनीतिक श्रृंखला चीन के विदेश मंत्री वांग यी की 20 से 22 अगस्त तक इस्लामाबाद यात्रा के बाद तेज हुई है. उस दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व से बातचीत की थी और रणनीतिक सहयोग पर चर्चा की थी.

यह भी पढ़ेंः ‘भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों में पैदा हुई दरार’, रूसी तेल खरीद पर बोले डोनाल्ड ट्रंप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *