क्यों प्रो मॉडल की जगह iPhone 17 खरीदना हो सकता है आपके लिए फायदे का सौदा, चेक करें ये फीचर्स

क्यों प्रो मॉडल की जगह iPhone 17 खरीदना हो सकता है आपके लिए फायदे का सौदा, चेक करें ये फीचर्स


Apple की आईफोन 17 लाइनअप में चार मॉडल लॉन्च हुए हैं. इनमें आईफोन 17, आईफोन एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो शामिल है. हर बार की तरह प्रो मॉडल्स दमदार फीचर्स से लैस हैं. इस बार आईफोन 17 को भी शानदार अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया है और अधिकतर यूजर्स के लिए यह एक अच्छी चॉइस हो सकती है. हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे हैं, जिनके चलते प्रो मॉडल की जगह आईफोन 17 खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है.

कीमत

आईफोन 17 लाइनअप का सबसे सस्ता मॉडल आईफोन 17 ही है. भारत में इसकी कीमत 82,900 रुपये से शुरू हो रही है. अगर बाकी मॉडल से इसकी तुलना की जाए तो एयर के लिए 1,19,900 रुपये, 17 प्रो के लिए 1,34,900 रुपये और आईफोन 17 प्रो मैक्स के लिए 1,49,900 रुपये चुकाने होंगे. आईफोन 17 में कम कीमत पर ऐप्पल के फीचर्स मौजूद हैं.

प्रोमोशन डिस्प्ले

आईफोन 17 में पहली बार ऐप्पल ने नॉन-प्रो मॉडल में 120Hz ProMotion डिस्प्ले दिया है. यह गेमिंग और स्क्रॉलिंग को स्मूद बनाता है और इससे विजुअल क्लैरिटी में सुधार होता है. आईफोन 17 में कम कीमत पर यह प्रो मॉडल वाला फीचर मिल रहा है.

बढ़िया कैमरा क्वालिटी

आईफोन 17 48MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है. इसमें मिलने वाला 2x optical-quality जूम आम यूजर्स की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है.

एडवांस चिपसेट

ऐप्पल ने आईफोन 17 को A19 चिपसेट से लैस किया है, जो मल्टीटास्किंग, गेमिंग और ऐप्पल इंटेलीजेंस के फीचर्स को आसानी से हैंडल कर लेता है. अधिकतर यूजर्स के डेली टास्क के हिसाब से यह चिपसेट काफी एडवांस है.

बड़ी बैटरी

आईफोन 16 सीरीज की तुलना में आईफोन 17 सीरीज बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुई है. आईफोन 17 की बात करें तो इसमें 30 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है. इसकी बैटरी कैपेसिटी आईफोन 16 और यहां तक कि महंगे आईफोन एयर की तुलना में बड़ी है.

ये भी पढ़ें-

वीयरेबल मार्केट में चाइनीज कंपनियों का कोई मुकाबला नहीं, Apple तीसरे नंबर पर, सबसे आगे है यह कंपनी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *