‘ॐ शांति’, हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर बोले पीएम मोदी, खरगे समेत इन नेताओ

‘ॐ शांति’, हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर बोले पीएम मोदी, खरगे समेत इन नेताओ


Om Prakash Chautala Death: इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें हरियाणा में सबसे सक्रिय नेता के रूप में जाना जाता था. उनके निधन पर की राजनीति दलों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम प्रकाश चौटाला के साथ अपनी पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने देश के उप प्रधानमंत्री रहे अपने पिता चौधरी देवीलाल के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया.

पीएम ने चौटाला के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी ने कहा, “हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.” पीएम कई ओर से पोस्ट की गई पुरानी तस्वीर में वह चौटाला के साथ खिलखिलाकर हंसते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर उस समय की है, जब मोदी गुजरात के और चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री थे.”

‘हरियाणा और देश की सेवा में चौटाला ने दिया योगदान’

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी एक्स पर पोस्ट कर ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा, “हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश चौटाला के निधन का समाचार दुःखद है. उन्होंने हरियाणा और देश की सेवा में उचित योगदान दिया. दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और दिवगंत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं.”

ओमप्रकाश चौटाला की पहचान एक कद्दावर नेता के रूप में रही है. उनकी गिनती हरियाणा के प्रभावशाली नेताओं में होती है. 2022 में 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे. न्यूज एजेंस पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चौटाला का पार्थिव शरीर सिरसा स्थित उनके पैतृक गांव लाया जाएगा और लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख जताया. एक्स पोस्ट पर उन्होंने लिखा, ”हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान, शोकाकुल परिजनों और उनके शोक संतप्त समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

यह भी पढ़ें:  5000 करोड़ रुपये की संपत्ति, पहली पत्नी को दिए 500 करोड़ तो दूसरी भी पहुंची SC, भड़कर बोलीं महिला जज- किसने दिया ये हक, पति अगर कंगाल…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *