जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में हमला, सऊदी डॉक्टर ने भीड़ पर चढ़ाई कार, 2 की मौत

जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में हमला, सऊदी डॉक्टर ने भीड़ पर चढ़ाई कार, 2 की मौत


Germany Car Accident: जर्मनी के मैगडेबर्ग में शुक्रवार (20 दिसंबर) को बड़ा कार हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा घायल हो गए. ये हादसा एक क्रिसमस बाजार में हुआ, जहां एक कार भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गई और लोगों पर चढ़ गई. इस मामले में स्थानीय जर्मन पुलिस ने सऊदी अरब के एक 50 वर्षीय डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जो कार चला रहा था. गौरतलब है कि पहले की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हमले में 11 लोग मारे गए, लेकिन बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की कि अब तक केवल दो मौतें हुई हैं.

मैगडेबर्ग जर्मनी के सैक्सोनी-एन्हाल्ट स्टेट की राजधानी है, जहां हादसा हुआ है. शहर के प्रमुख रेनर हसेलॉफ़ ने मामले के बारे रॉयटर्स को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ड्राइवर के पास जर्मनी का ही रहने वाला था, जो बीते 2 दशकों से देश में रह रहा था. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल जो स्थिति उसको देखते हुए शहर में कोई अन्य खतरा मौजूद नहीं है, क्योंकि हमने इस मामले में एक ही व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है, जो हमारे हिरासत में है.

जर्मन पुलिस को किस बात का संदेह?
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय प्रसारक के हवाले से बताया कि जर्मन पुलिस को संदेह है कि वाहन में विस्फोटक उपकरण था. हालांकि, उन्हें कार के अंदर कोई विस्फोटक नहीं मिला. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने हताहतों की संख्या बताने से इनकार कर दिया और केवल बाजार में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन की पुष्टि की. इसके अलावा ये घटना एक हमला भी हो सकती थी.

घटना स्थल पर पुलिस और बचाव कर्मी मौजूद
जर्मन प्रसारक MDR के प्रवक्ता माइकल रीफ के हवाले से कहा गया, “शुरुआती आकलन यह है कि क्रिसमस बाजार पर हमला हुआ था.” उन्होंने कहा कि कई लोग हताहत हुए हैं. पुलिस और बचाव कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं. एमडीआर ने कहा कि कई पुलिस अधिकारी और आपातकालीन सेवाएं मौके पर थीं और बाजार प्रबंधक ने लोगों को सिटी सेंटर छोड़ने के लिए कहा था. चश्मदीदों ने प्रसारक को बताया कि कार सीधे टाउन हॉल की दिशा में बाजार में भीड़ में घुस गई.

जर्मनी में 8 साल पहले हुआ था हादसा
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैगडेबर्ग की रिपोर्टों से पता चलता है कि कुछ बुरा होने वाला है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम उनके पक्ष में और मैगडेबर्ग के लोगों के पक्ष में खड़े हैं. इन चिंताजनक स्थिति में बचाव कर्मियों को मेरा धन्यवाद. बता दें कि 8 साल पहले एक ट्यूनीशियाई व्यक्ति अनीस अमरी ने बर्लिन के एक भीड़-भाड़ वाले क्रिसमस बाजार में ट्रक घुसा दिया था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें: युगांडा में फैला ‘डिंगा-डिंगा’ वायरस, संक्रमण होते ही डांस करने लगता है मरीज, जानें क्या है इलाज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *