‘4 घंटे की दूरी, लेकिन किसी PM को यहां आने में लग गए चार दशक’, Hala Modi इवेंट में बोले पीएम

‘4 घंटे की दूरी, लेकिन किसी PM को यहां आने में लग गए चार दशक’, Hala Modi इवेंट में बोले पीएम


PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के कुवैत दौरे पर हैं. शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को सामुदायिक कार्यक्रम ‘हाला मोदी’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में भीड़ को देखकर उन्हें ऐसा लगा जैसे उन्होंने अपने सामने एक “छोटा हिंदुस्तान” देख लिया हो. इस दौरान पीएम मोदी ने ये भी कहा कि भारत से कुवैत की दूरी सिर्फ 4 घंटे की है लेकिन किसी पीएम को यहां आने में 4 दशक लग गए.

पीएम मोदी ने कहा, “मेरे लिए ये पल बहुत खास है. चार दशक से भी ज्यादा समय यानी 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। हिंदुस्तान से यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए.” उन्होंने आगे कहा, “मैं अभी ढाई घंटे पहले ही कुवैत पहुंचा हूं. जब से मैंने यहां कदम रखा है, मुझे चारों ओर एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस हो रही है. आप सभी भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं, लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे एक छोटा हिंदुस्तान मेरे सामने आ गया हो.”

पीएम मोदी ने की भारत-कुवैत संबंधों की सराहना

भारत और कुवैत के बीच संबंधों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश सिर्फ़ कूटनीति से ही नहीं बल्कि दिलों से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, “भारत और कुवैत के बीच सभ्यताओं, समुद्र और व्यापार का रिश्ता है. भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं. हम सिर्फ़ कूटनीति से ही नहीं बल्कि दिलों से भी जुड़े हुए हैं. हमारा वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *