अजरबैजान एयरलाइन्स के प्लेन को रूस ने गलती से मार गिराया? जानें रिपोर्ट में क्या किया गया दावा

अजरबैजान एयरलाइन्स के प्लेन को रूस ने गलती से मार गिराया? जानें रिपोर्ट में क्या किया गया दावा


Azerbaijan Plane Accident: क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के प्लेन को संभवतः गलती से रूस ने मार गिराया है. इस बात की आशंका कई न्यूज रिपोर्टों में सैन्य विशेषज्ञों ने जताई है. प्लेन बाकू से रूस के ग्रोज़्नी जाते समय गलती से सतह से हवा में मार करने वाली रूसी मिसाइल या विमान भेदी हमले का शिकार हुआ था. 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में सवार 67 लोगों में से 38 लोग मारे गए, जिसमें 62 यात्री और पांच चालक दल के सदस्य शामिल हैं. 29 जिंदा बच गए लोगों में 11 और 16 साल की दो छोटी लड़कियां भी शामिल थीं. इस दुर्घटना की जांच जारी है, लेकिन कुछ विदेशी मीडिया रिपोर्टों- वॉल स्ट्रीट जर्नल, यूरोन्यूज और न्यूज एजेंसी एएफपी के हवाले से विमानन विशेषज्ञों ने विमान के धड़ में छेद और पूंछ वाले हिस्से पर निशानों की ओर इशारा किया है, जो मिसाइलों के छर्रों से हुए नुकसान के अनुरूप हैं. 

अजबैजान एयरलाइन्स के प्लेन में पाए गए कई छेद

संघर्षों को कवर करने वाले क्लैश रिपोर्ट की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में विमान के धड़ में कई बड़े छेद दिखाई दिए, जिनमें से कुछ सुई के छेद जैसे थे और अन्य कई इंच चौड़े थे. यह भी बताया गया है कि अजरबैजान एयरलाइंस का विमान उस क्षेत्र में उड़ान भर रहा था, जहां यूक्रेन के ड्रोन गतिविधि की सूचना मिली थी.

एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का क्या है रोल?

वहीं, रूसी सैन्य ब्लॉगर यूरी पोडोल्याका ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि विमान के मलबे (तस्वीरों) में जो छेद देखे गए हैं, वे “एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम” से हुए नुकसान के समान हैं. उन्होंने कहा कि नुकसान से पता चलता है कि विमान “गलती से एयर-डिफेंस मिसाइल सिस्टम से टकराया होगा.”

इसके अलावा, विमानन जोखिम प्रबंधन फर्म ऑस्प्रे फ्लाइट सॉल्यूशंस के मुख्य खुफिया अधिकारी मैट बोरी ने जर्नल को बताया, “दक्षिण-पश्चिम रूस में हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के आसपास के मलबे और परिस्थितियों से संकेत मिलता है. विमान को किसी प्रकार की एंटी-एयरक्राफ्ट आग से मारा गया था.”

साथ ही रूसी मीडिया आउटलेट मेडुज़ा ने भी अपने आकलन में सहमति व्यक्त की. द कीव इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट में कहा कि क्षतिग्रस्त विमान भागों के फुटेज में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल के प्रभाव के निशान दिखाई देते हैं और ऐसी मिसाइलों से मार गिराए गए अन्य नागरिक और सैन्य विमानों में भी इसी तरह की क्षति देखी गई थी. 

कुछ ऐसी रिपोर्टें भी हैं कि कुछ सप्ताह पहले ग्रोज़्नी पर यूक्रेनी ड्रोन से हमला किया गया था, जिससे यह संकेत मिलता है कि वहां तैनात रूसी वायु रक्षा बलों ने गलती से अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को ड्रोन समझ लिया और एम्ब्रेयर 190 जेट पर हमला कर दिया. हालांकि इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं हो पाई है. 

ये भी पढ़ें: कजाकिस्तान प्लेन हादसे का वीडियो इंटरनेट पर वायरल, डरा-सहमा यात्री खुदा को कर रहा था याद तभी प्लेन नीचे की तरफ गिरा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *