इस साल बुमराह ने डाले सबसे ज्यादा ओवर, अब वर्कलोड बना भारतीय मैनेजमेंट के लिए मुसीबत

इस साल बुमराह ने डाले सबसे ज्यादा ओवर, अब वर्कलोड बना भारतीय मैनेजमेंट के लिए मुसीबत


Jasprit Bumrah In Year 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का जलवा जारी है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस साल सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं? इस साल भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 386 ओवर डाले, लेकिन अब बड़ा सवाल है कि जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को कैसे कम किया जाए? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी. ऐसे में जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को कम करना बेहद जरूरी माना जा रहा है.

इस साल जसप्रीत बुमराह ने किस फॉर्मेट में कितने ओवर डाले?

आंकड़े बताते हैं कि इस साल टेस्ट फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह ने 2138 गेंदें डाली हैं. जिसमें इस तेज गेंदबाज ने 70 विकेट लिए हैं. इस साल टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग फिगर 45 रन देकर 6 विकेट रहा है. इसके अलावा भारत के लिए 8 टी20 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 29.4 ओवर डाले. इस तरह उन्होंने 178 गेंदें फेंक 15 विकेट लिए. जिसमें 7 रन देकर 3 विकेट बेस्ट है. हालांकि, इस साल जसप्रीत बुमराह वनडे फॉर्मेट में नहीं खेले हैं, लेकिन आईपीएल के 13 मैचों में 51.5 ओवर गेंदबाजी की है. इस साल आईपीएल में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग फिगर 21 रन देकर 5 विकेट है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का जलवा बरकरार

इस तरह जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट और आईपीएल मैचों को मिलाकर 437.5 ओवर में यानि 2627 गेंदें डाली हैं. जिसमें इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने 105 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. फिलहाल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. अब तक इस सीरीज के पहले 4 टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 13.24 की एवरेज से 29 कंगारू बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं.

ये भी पढ़ें-

T20I Cricketer of the Year: बाबर आजम को टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए किया गया नॉमिनेट तो भड़के फैंस, कहा- जोक ऑफ द ईयर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *