Jio, Airtel और Vi एनुअल प्लान्स, डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री में मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन

Jio, Airtel और Vi एनुअल प्लान्स, डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री में मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन


कुछ लोगों को बार-बार फोन रिचार्ज करना पसंद नहीं होता. इसलिए वो ऐसे रिचार्ज प्लान पसंद करते हैं, जिनमें लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ कॉलिंग और डेटा का भी फायदा मिल जाए. देश की बड़ी कंपनियां ऐसे रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं, जिनमें ये सारे फायदे एक साथ मिल जाते हैं. इन प्लान्स के साथ कंपनियां ऑफर में OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देती हैं. आइये आज जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ऐसे ही रिचार्ज प्लान्स के बारे में जानते हैं.

एयरटेल का 3,999 रुपये का प्लान

यह 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G इंटरनेट के साथ-साथ रोजाना 2.5GB डेटा मिलेगा. कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोजाना के 100 फ्री SMS भी ऑफर कर रही है. इसके साथ इसमें एयरटेल एक्स्ट्रीम और डिज्नी हॉटस्टार मोबाइल का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Jio का 3,999 रुपये का रिचार्ज

रिलायंस जियो भी एयरटेल की तरह एनुअल प्लान ऑफर करती है. इसमें भी एयरटेल की तरह यूजर्स को रोजाना 2.5GB डेटा, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS ऑफर किए जाते हैं. इसमें कंपनी फैनकोड का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. अगर कोई यूजर फैनकोड के सब्सक्रिप्शन के बिना यह प्लान लेना चाहता है तो उसे 3,599 रुपये चुकाने होंगे. जियो के 3,599 रुपये के रिचार्ज में 365 दिन की वैलिडिटी, रोजाना 2.5GB डेटा और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इस प्लान में कोई OTT सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा. 

वोडाफोन आइडिया (Vi) 3,699 रिचार्ज प्लान

Vi अपने इस एनुअल प्लान में डेली 2GB डेटा, फ्री अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करती है. इसमें डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिलती है. इसके अलावा कंपनी बिना किसी लागत के हर महीने 2GB एक्स्ट्रा डेटा भी देती है. इस प्लान के साथ डिज्नी हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है. 

ये भी पढ़ें-

200 रुपये से कम कीमत में धांसू बेनेफिट, हाई-स्पीड डेटा और फ्री कॉलिंग की भी सुविधा, देखें सस्ते रिचार्ज प्लान की लिस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *