दुबई में कितनी है iPhone 16 Pro Max की कीमत! भारत से सस्ता या महंगा?

दुबई में कितनी है iPhone 16 Pro Max की कीमत! भारत से सस्ता या महंगा?


दुबई में iPhone 16 Pro Max के विभिन्न वेरिएंट की कीमत इस प्रकार है: 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 4899 AED. वहीं इसके 512GB वेरिएंट की कीमत लगभग 5,749 AED. 1TB वेरिएंट की कीमत लगभग 6,599 AED (भारतीय मुद्रा में करीब 1,48,000 रुपये).

दुबई में iPhones की कीमत कम होने का मुख्य कारण वहां का टैक्स-फ्री सिस्टम और Apple के लिए कम आयात शुल्क है.

दुबई में iPhones की कीमत कम होने का मुख्य कारण वहां का टैक्स-फ्री सिस्टम और Apple के लिए कम आयात शुल्क है.

भारत में iPhone 16 Pro Max की कीमत दुबई के मुकाबले अधिक है. यहां के विभिन्न वेरिएंट की कीमतें इस प्रकार हैं: 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 1,39,900 रुपये. 512GB वेरिएंट की कीमत लगभग 1,59,900 रुपये. 1TB वेरिएंट की कीमत लगभग 1,89,900 रुपये.

भारत में iPhone 16 Pro Max की कीमत दुबई के मुकाबले अधिक है. यहां के विभिन्न वेरिएंट की कीमतें इस प्रकार हैं: 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 1,39,900 रुपये. 512GB वेरिएंट की कीमत लगभग 1,59,900 रुपये. 1TB वेरिएंट की कीमत लगभग 1,89,900 रुपये.

भारत में iPhones की कीमत ज्यादा होने का कारण 18% GST और अन्य आयात शुल्क हैं.

भारत में iPhones की कीमत ज्यादा होने का कारण 18% GST और अन्य आयात शुल्क हैं.

अगर दोनों देशों की कीमतों की तुलना करें तो दुबई में iPhone 16 Pro Max भारत के मुकाबले लगभग 20,000 से 40,000 रुपये तक सस्ता है.

अगर दोनों देशों की कीमतों की तुलना करें तो दुबई में iPhone 16 Pro Max भारत के मुकाबले लगभग 20,000 से 40,000 रुपये तक सस्ता है.

उदाहरण के लिए, 256GB वेरिएंट दुबई में लगभग 1,19,000 रुपये में मिलता है, जबकि भारत में इसकी कीमत 1,39,900 रुपये है.

उदाहरण के लिए, 256GB वेरिएंट दुबई में लगभग 1,19,000 रुपये में मिलता है, जबकि भारत में इसकी कीमत 1,39,900 रुपये है.

इसी तरह, 1TB वेरिएंट दुबई में लगभग 1,48,000 रुपये में उपलब्ध है, जबकि भारत में इसके लिए 1,89,900 रुपये चुकाने पड़ते हैं.

इसी तरह, 1TB वेरिएंट दुबई में लगभग 1,48,000 रुपये में उपलब्ध है, जबकि भारत में इसके लिए 1,89,900 रुपये चुकाने पड़ते हैं.

Published at : 10 Jan 2025 02:27 PM (IST)

मोबाइल फोटो गैलरी

मोबाइल वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *