बाइडेन के ‘फेयरवेल गिफ्ट’ से पहले बढ़ी क्रूड ऑयल की कीमत, क्या रूस से है कोई कनेक्शन?

बाइडेन के ‘फेयरवेल गिफ्ट’ से पहले बढ़ी क्रूड ऑयल की कीमत, क्या रूस से है कोई कनेक्शन?


Crude Prices High: रूसी तेल पर अमेरिका के प्रतिबंध लगाए जाने की खबर के बीच आज तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला. इसी के साथ लगातार तीसरे हफ्ते भी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है.  ब्रेंट क्रूड वायदा बीते तीन महीनों में आज 2.50 डॉलर या 3.3 परसेंट बढ़कर 79.42 डॉलर प्रति बैरल के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 2.39 डॉलर या 3.2 परसेंट बढ़कर 76.31 डॉलर पर पहुंच गया.

रूस पर अमेरिका लगाने जा रहा सख्त प्रतिबंध  

रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका रूस की ऑयल इंडस्ट्री पर अब तक का सबसे कठोर प्रतिबंध लगाने वाला है, जिसके तहत 180 जहाजों, दर्जनों व्यापारियों, रूस की दो बड़ी तेल कंपनियों और रूस की ऑयल सेक्टर से जुड़े कुछ बड़े अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि रॉयटर्स ने यह जानकारी अमेरिकी ट्रेजरी से मिले डॉक्यूमेंट्स के आधार पर दी है. इस डॉक्यूमेंट को यूरोप और एशिया में ऑयल ट्रेडर्स में सर्कुलेट किया जा रहा है. हालांकि, रॉयटर्स इसकी पुष्टि अभी तक नहीं कर सका है.

बाइडेन दे जाएंगे अपना फेयरवेल गिफ्ट

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं. संभावना जताई जा रही है कि इससे पहले वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार अमेरिकी तेल भंडार में कमी के बीच रूस और ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों में सख्ती लाएगी. PVM एनालिस्ट तामस वर्गा ने इस बारे में कहा, यह बाइडेन प्रशासन का फेयरवेल गिफ्ट होगा. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस संभावित प्रतिबंध की खबर के साथ-साथ ठंड के मौसम के कारण ईंधन के भंडार में कमी आई है, जिससे मार्केट में डिमांड के मुकाबले सप्लाई नहीं हो रही है और इसलिए कीमतें बढ़ रही हैं.

हीटिंग ईंधन की मांग बढ़ी

अमेरिकी मौसम ब्यूरो का अनुमान है कि देश के मध्य और पूर्वी भागों में औसत से कम तापमान रहेगा। यूरोप के कई क्षेत्र भी अत्यधिक ठंड की चपेट में हैं और इस साल की शुरुआत में भी सामान्य से ज्यादा ठंड रहने का अनुमान है. ऐसे में हीटिंग ईंधन की बढ़ती मांग की वजह से कीमतें बढ़ी हैं. 

ये भी पढ़ें:

तेजी से घट रहा है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, क्या है इसके पीछे की वजह, देश पर कैसा होगा असर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *