ठंड में गिरे ओले, बारिश, कोहरा और सर्द हवाओं ने बढ़ाई टेंशन, जानें उत्तर भारत का मौसम

ठंड में गिरे ओले, बारिश, कोहरा और सर्द हवाओं ने बढ़ाई टेंशन, जानें उत्तर भारत का मौसम


Weather Alert: बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर बढ़ गया है. उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में शीतलहर का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 13 और 14 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 8 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. लखनऊ समेत राज्य के अधिकतर हिस्सों में रात के समय ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है. दिन के समय तेज धूप से कुछ राहत जरूर मिल रही है. वहीं बिहार में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सड़क पर यात्रा करते समय लोगों को सतर्क रहने और धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड के जारी रहने का अनुमान लगाया है.

जयपुर में घने कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई. चुरू जिले के सादुलपुर में 24 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि जैसलमेर का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जयपुर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखा गया. मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी से राज्य में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है जिससे उदयपुर और कोटा समेत कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी की संभावना

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. निचले और मैदानी इलाकों में बारिश जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है. कश्मीर घाटी में बादल छाए रहने से तापमान में मामूली सुधार हुआ. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया. पहलगाम जो सबसे ठंडा क्षेत्र है वहां तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

ये भी पढ़ें: सीमा पर गोलीबारी को लेकर भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ी टेंशन! यूनुस सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *