BJP Constitution Pride Campaign: गुजरात में संविधान गौरव अभियान के तहत एक कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संविधान के मद्दे को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा कि 75 साल की इस यात्रा में 65 साल कांग्रेस के नेताओं ने इस देश पर राज किया, लेकिन यहां आज मैं एक बात बताना चाहता हूं कि बाबा साहेब अंबेडकर की ओर से बनाए गए संविधान के साथ कांग्रेस ने खिलवाड़ किया.
अनुच्छेद-370 को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “स्वतंत्रता के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी ली थी, ऐसी-ऐसी खिचड़ी पकी कि वहां अनुच्छेद-370 लागू कर दिया. जम्मू कश्मीर राज्य को विशेषाधिकार देने और भारत से अलग करने की इस नीति पर बाबा साहेब अंबेडकर ने देशद्रोह करार दिया था.”
उन्होंने कहा, “बाबा साहेब ने अच्छा संविधान बनाया लेकिन बुरे लोगों ने उसका दुरुपयोग कर जम्मू-कश्मीर में 35A लगाई, जिसे संसद से भी पास नहीं कराया गया. संसद को धोखा देने वाले ये लोग आज संसद की मर्यादा की चिंता करने का नाटक कर रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जून-1975 में इंदिरा गांधी का चुनाव निरस्त किया था. उस समय देश को खतरा नहीं था, बल्कि इंदिरा गांधी की कुर्सी को खतरा था. उसे बचाने के लिए उन्होंने भारत में आपातकाल लगा दिया था.”
‘कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया’
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस घोषित किया. इसी प्रकार चाहे बाबा साहेब की जन्मभूमि महू हो, शिक्षा भूमि लंदन हो, दीक्षा भूमि नागपुर हो, चैत्य भूमि मुंबई हो या फिर दिल्ली… जहां उन्होंने अपना अंतिम समय व्यतीत किया था, उन स्थानों को तीर्थ स्थान बनाने का काम भी पीएम मोदी ने किया है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया. कांग्रेस ने बाबा साहेब को चुनाव तक हरवाने का काम किया और उन्हें भारत रत्न देना भी उचित नहीं समझा, बाबा साहेब को भारत रत्न तब मिला, जब केंद्र में बीजेपी समर्थित सरकार बनी. “
यह भी पढ़ें : S Jaishankar: ‘पाकिस्तानी आतंकवाद एक कैंसर जो अब खुद को ही खाए जा रहा’, विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान