मोहम्मद शमी ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, जानें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 खेलेंगे या नहीं?

मोहम्मद शमी ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, जानें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 खेलेंगे या नहीं?


Mohammed Shami Fitness Update: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता में खेले गए पहले मैच में मोहम्मद शमी का प्लेइंग इलेवन में शामिल ना होना चर्चा का विषय बन गया था. शमी की फिटनेस सवालों के घेरे में है, ऐसे में सवाल उठने लाजिमी हैं कि शमी दूसरे टी20 मैच में खेल पाएंगे या नहीं? पहले टी20 मैच के दौरान शमी को पैर पर पट्टी बांधे हुए देखा गया था. अब एक नया अपडेट सामने आया है कि घुटने पर पट्टी बंधे होने के बाद भी भारतीय तेज गेंदबाज ने पूरे जोश के साथ अभ्यास किया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में अपडेट जारी किया था कि टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच के लिए चेन्नई पहुंच चुकी है. अब टाइम्स ऑफ इंडिया अनुसार मोहम्मद शमी ने शुक्रवार को टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल की निगरानी में बहुत कड़ी ट्रेनिंग की है. उन्होंने ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत मैदान में दौड़ लगाने के साथ की, जिसके बाद उन्हें फील्डिंग कोच टी दिलीप की निगरानी में बॉल थ्रो करने का अभ्यास करते देखा गया. अंत में उन्होंने गेंदबाजी रन-अप का अभ्यास शुरू किया.

34 वर्षीय मोहम्मद शमी ने पहले छोटे रन-अप के साथ गेंदबाजी की और बाद में फुल रन-अप के साथ प्रैक्टिस की. उनकी बॉलिंग में बढ़िया गति भी देखी गई. उन्होंने अभ्यास सत्र के बीच में गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल और हेड कोच गौतम गंभीर से सलाह भी ली. इस सलाह के बाद उन्होंने फिर से बहुत कड़ा गेंदबाजी अभ्यास किया. इसी अभ्यास सत्र के दौरान शमी ने नितीश रेड्डी को बल्लेबाजी का अभ्यास भी करवाया. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पूर्व शमी घुटने में सूजन की समस्या से पीड़ित थे, लेकिन पहले टी20 मैच के बाद एक रिपोर्ट सामने आई थी कि शमी को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था.

यह भी पढ़ें:

Ranji Trophy: आउट हुआ बल्लेबाज, 5 मिनट बाद वापस लौटा; रणजी ट्रॉफी की अजब-गजब घटना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *