‘अमेरिका बहुत तेजी से हो रहा दिवालिया’, एलन मस्क ने बताया इसका समाधान

‘अमेरिका बहुत तेजी से हो रहा दिवालिया’, एलन मस्क ने बताया इसका समाधान


Elon Musk on America: टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है. एलन मस्क ने एक्स पर अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चेतावनी दी है कि अमेरिका बहुत तेजी से दिवालिया होने वाला है.

दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सरकार के अत्यधिक खर्च को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को अपने आने वाले प्रशासन में नवनिर्मित “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी” का प्रमुख नियुक्त किया है. जिसका उद्देशय करदाताओं के पैसे को बचाने का तरीका ढूंढ़ना है.

एलन मस्क ने एक्स पर क्या कहा?

एलन मस्क ने एक्स पर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी की जानकारी को शेयर करते हुए लिखा, “अमेरिका बहुत तेजी से दिवालिया होने की ओर बढ़ रहा है.” डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी ने अपने एक्स अकाउंट पर अमेरिकी की वित्तीय स्थिति को लेकर जानकारी शेयर की थी. जिसमें अमेरिकी सरकार की 2023 में 6.16 ट्रिलियन डॉलर के खर्च और केवल 4.47 ट्रिलियन डॉलर जुटाने की जानकारी शेयर की गई थी. DOGE ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “इस प्रवृत्ति को पलटना होगा और हमें बजट को संतुलित करना होगा.”

चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप ने किया था वादा

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावी अभियान के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने DOGE के गठन का वादा किया था. जिसके बारे में ट्रंप ने बताया था कि इसका उद्देश्य नौकरशाही को खत्म करना और अमेरिकी सरकार के बेकार खर्च को कम करना होगा. 2024 की शुरुआत में ट्रंप ने अमेरिका के बढ़ते कर्ज के विषय में चर्चा की थी. इस उन्होंने “35 ट्रिलियन डॉलर” चुकाने के लिए बिटकॉइन का इस्तेमाल करने का विचार दिया था.

डोनाल्ड ट्रंप ने सुझाया था समाधान

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की शुरुआत में अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज 34 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है. हालांकि इसमें कोविड और लॉकडाउन को मुख्य कारण बताया गया था. जिसके कारण महंगाई बढ़ी और फेडरल रिजर्व को ऐतिहासिक तौर पर ब्याज दरों में वृद्धि करने के लिए मजबूर कर दिया. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा, “उन्हें थोड़ा क्रिप्टो चेक दे दो, हम उन्हें थोड़ा बिटकॉइन दे देंगे और हमारे 35 ट्रिलियल डॉलर का कर्ज खत्म कर देंगे.”

यह भी पढ़ेंः Credit Card: अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप ने क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी ब्याज कर दिया फिक्स, जानें भारत में क्या है कार्ड्स पर इंटरेस्ट रेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *