‘आप हमारी बेटियों के लिए नहीं रोईं’, सेलेना गोमेज पर क्यों भड़क गया व्हाइट हाउस

‘आप हमारी बेटियों के लिए नहीं रोईं’, सेलेना गोमेज पर क्यों भड़क गया व्हाइट हाउस


USA News: अमेरिकन सिंगर सेलेना गोमेज हाल में ही एक वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति के इमिग्रेशन क्रैकडाउन की कार्रवाई पर रोते हुए नजर आई थी. इस वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. 

उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब व्हाइट हाउस ने शनिवार (1 फरवरी) को एक वीडियो क्लिप शेयर की है. इस वीडियो में तीन महिलाएं दिखाई दे रही हैं जिनके बच्चों की कथित तौर पर अवैध विदेशियों द्वारा हत्या की गई थी.

वीडियो में साधा गया निशाना 

व्हाइट हाउस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में टैमी नोबल्स (कायला हैमिल्टन की मां, जिनकी 2021 में कथित तौर पर एक अल सल्वाडोर नागरिक द्वारा हत्या कर दी गई थी) ने कहा, “आप नहीं जानते कि आप किसके लिए रो रहे हैं. हमारे बच्चों का क्या, जिनकी इन अवैध प्रवासियों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई, बलात्कार किया गया, पीट-पीटकर मार डाला गया और फर्श पर छोड़ दिया गया?” उन्होंने कहा, “आप हमारी बेटियों के लिए नहीं रोई थी.”

 

व्हाइट हाउस ने कैप्शन में कहा, “कायला हैमिल्टन, जोसलीन नुंगारे और रेचल मोरिन की हत्या अवैध विदेशियों द्वारा की गई. उनकी साहसी माताओं को सेलेना गोमेज और उन लोगों से कुछ कहना था जो हमारी सीमाओं की सुरक्षा का विरोध करते हैं.”

सोशल मीडिया पर शेयर किया था वीडियो 

अमेरिकन सिंगर सेलेना गोमेज के पिता पिता मैक्सिकन हैं. उन्होंने डिलीट हो चुके इंस्टाग्राम वीडियो में अवैध आप्रवासियों की गिरफ्तारी को “मेरे सभी लोगों” पर हमला बताया था. 27 जनवरी को शेयर किए गए वीडियो में रोते हुए उन्होंने कहा, “मेरे सभी लोगों पर हमला हो रहा है, बच्चों पर भी. मुझे समझ नहीं आ रहा है. मुझे बहुत दुख है, मैं चाहती हूं कि मैं कुछ कर सकूं, लेकिन मैं नहीं कर सकती. मुझे नहीं पता कि क्या करना है. मैं हरसंभव कोशिश करूंगी, मैं वादा करती हूं.”  हालांकि, आलोचना के बाद उन्होंने क्लिप को हटा दिया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *