बांग्लादेश में यूनुस सरकार के खिलाफ उठाई आवाज तो मिलेगी जेल! संत से लेकर एक्ट्रेस तक की गिरफ्ता

बांग्लादेश में यूनुस सरकार के खिलाफ उठाई आवाज तो मिलेगी जेल! संत से लेकर एक्ट्रेस तक की गिरफ्ता


Bangladesh News: बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से वहां पर हालात सामान्य नहीं हुए हैं. इसी बीच दो बांग्लादेशी अभिनेत्रियों को गिरफ्तार कर लिया है. अभिनेत्री सोहाना सबा को गुरुवार को पूछताछ के लिए डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी)कार्यालय ले जाया गया.

 इससे कुछ समय पहले अभिनेत्री और निर्देशक मेहर अफरोज शॉन को भी ढाका के धानमंडी इलाके में उनके आवास से डीबी हिरासत में लिया गया. पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि सबा को किन आरोपों के तहत हिरासत में लिया गया.

लगाए हैं ये गंभीर आरोप

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, डीबी प्रमुख रेजाउल करीम मलिक ने कहा कि मेहर अफरोज शॉन को राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में हिरासत में लिया गया.शॉन को आगे की पूछताछ के लिए मिंटू रोड स्थित डीबी कार्यालय ले जाया गया. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने जमालपुर में शॉन के पैतृक घर को आग के हवाले कर दिया. शॉन के पिता मोहम्मद अली के घर को जमालपुर सदर उपजिले में नरुंदी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम करीब 6 बजे आग लगा दी गई.

सोशल मीडिया पर की थी आलोचना

शॉन का राजनीतिक रुख और उनकी कुछ टिप्पणियां हाल के दिनों में चर्चा का विषय रही हैं. सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर इसे लेकर व्यापक बहस होती रही है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना में मुखर रही हैं. बता दें कि सोहाना सबा मनोरंजन उद्योग में एक प्रमुख हस्ती रही हैं, जिन्हें ‘आयना’ और ‘ब्रिहोन्नोला’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

वहीं,  मेहर अफरोज शॉन एक अभिनेत्री, निर्देशक और वास्तुकार हैं, जिन्हें बांग्लादेशी सिनेमा में उनके योगदान और एक रिंगर के रूप में उनके काम के लिए जाना जाता है।

हिंदू संत की भी हो चुकी है गिरफ्तारी 

इससे पहले बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को  25 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था.चिन्मय दास पर बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप है. इस मामले में राजद्रोह का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इस गिरफ्तारी को लेकर भी बांग्लादेश सरकार की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *