अहमदाबाद और मुंबई में खुलने जा रहा अडानी मेडिकल कॉलेज

अहमदाबाद और मुंबई में खुलने जा रहा अडानी मेडिकल कॉलेज


Adani Health City: देश के जाने-माने इंडस्ट्रलियस्ट गौतम अडानी ने मायो क्लीनिक के साथ पार्टनरशिप में अडानी हेल्थ सिटी को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है.  इसके तहत मुंबई और अहमदाबाद में दो मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. 1,000 बेड वाले इस मेडिकल कॉलेज के लिए अडानी ग्रुप की तरफ से 6,000 करोड़ रुपये डोनेट किए जाएंगे. बिजनेस टायकून गौतम अडानी का प्लान भारत के कई शहरों में अडानी हेल्थ सिटी बनाने का है. 

अस्पताल में लोगों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास मेडिकल फेसिलिटी 

इस मेडिकल कॉलेज में सालाना 150 ग्रेजुएट्स, 80 से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर्स व 40 से ज्यादा फेलो को एंट्री मिलेगी. इसका मकसद समाज के सभी वर्गों को किफायती वर्ल्ड क्लास मेडिकल फेसिलिटी उपलब्ध कराना है. अडानी ग्रुप ने इन दोनों अस्पतालों में संगठनात्मक उद्देश्यों और क्लीनिकल प्रैक्टिस पर स्ट्रैटिजिक एडवाइस देने के लिए अमेरिका के मेयो क्लीनिक ग्लोबल कंसल्टिंग (मेयो क्लीनिक) को अपॉइंट किया है. 

मेडिकल इनोवेशन पर दिया जाएगा जोर

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, ”दो साल पहले, मेरे 60वें जन्मदिन पर उपहार के तौर पर मेरे परिवार ने हेल्थ सर्विस, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट में सुधार के लिए 60,000 करोड़ रुपये देने का वादा किया था. अडानी हेल्थ सिटी इसी कड़ी का पहला कदम है, जो भारतीय समाज के हर वर्ग के लोगों को सस्ती, विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करेगा. मुझे विश्वास है कि दुनिया की सबसे बड़े मेडिकल ग्रुप प्रैक्टिस, मेयो क्लिनिक के साथ हमारी साझेदारी भारत में हेल्थ सर्विस स्टैंडर्ड को ऊपर उठाते हुए मेडिकल इनोवेशन पर जोर देगी और इसके तहत जटिल बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा.” 

बता दें कि बीते 7 फरवरी को छोटे बेटे जीत की शादी के मौके पर गौतम अडानी ने सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये डोनेट करने का भी ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें:

निवेश का बड़ा मौका! निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया निफ्टी 500 मोमेंटम, 24 फरवरी तक खुला है NFO





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *