पहले ही मैच में टूट गया रिकॉर्ड, RCB के खिलाड़ी ने रच डाला ये नया कीर्तिमान

पहले ही मैच में टूट गया रिकॉर्ड, RCB के खिलाड़ी ने रच डाला ये नया कीर्तिमान


VJ Joshitha RCB WPL 2025  Debut: WPL 2025 का पहला मैच शुरू होने से पहले ही एक युवा खिलाड़ी ने बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. 14 फरवरी को खेले गए वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स (RCB vs GG) आमने-सामने आए. इस मैच में गुजरात के लिए पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. मगर आरसीबी की वी जे जोशिता महज 18 साल की उम्र में पहला मैच खेलकर WPL डेब्यू करने वाली सबसे युवा खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं.

पहले ही मैच में बना रिकॉर्ड

आरसीबी के लिए वी जे जोशिता ने 18 साल 205 दिन की उम्र में अपना WPL डेब्यू किया है. वो इसी के साथ वीमेंस प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाली तीसरी सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले 2024 में शबनम शकील ने गुजरात जायंट्स के लिए 16 साल 263 दिन की उम्र में डेब्यू कर इतिहास रचा था. वो अब भी इस लीग के इतिहास में डेब्यू करने वाली सबसे युवा प्लेयर बनी हुई हैं. उनके बाद पार्शवी चोपड़ा का नाम आता है, जिन्होंने 2023 में यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 16 साल 312 दिन की उम्र में अपना डब्लूपीएल डेब्यू किया था.

  • 16 साल 263 दिन – शबनम शकील (गुजरात जायंट्स), 2024
  • 16 साल 312 दिन – पार्शवी चोपड़ा (यूपी वॉरियर्स), 2023
  • 18 साल 205 दिन – वी जे जोशिता (RCB), 2025
  • 18 साल 206 दिन – एलिस कैप्सी (दिल्ली कैपिटल्स), 2023
  • 19 साल 7 दिन – श्वेता सहरावत (यूपी वॉरियर्स), 2023)

महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम में खेलीं

वी जे जोशिता हाल ही में संपन्न हुए महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खेली थीं. उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 6 मैच खेलकर 6 विकेट चटकाए थे. उन्होंने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में केवल 4.46 के इकॉनमी रेट से रन दिए थे. आपको याद दिला दें कि जोशिता को ऑक्शन में RCB ने उनके बेस प्राइस यानी 10 लाख रुपये में खरीदा था.

यह भी पढ़ें:

Photos: WPL प्लेयर्स की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस, आप पहली नजर में दे बैठेंगे दिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *