राहुल गांधी ने ड्रोन को बताया अगला ‘रिवॉल्यूशन’, बोले- ‘पूरा युद्ध का तरीका बदल दिया लेकिन…’

राहुल गांधी ने ड्रोन को बताया अगला ‘रिवॉल्यूशन’, बोले- ‘पूरा युद्ध का तरीका बदल दिया लेकिन…’


Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है. इस वीडियो में उन्होंने ड्रोन टेक्नोलॉजी को अगला ‘रिवॉल्यूशन’ बताते हुए कहा कि इस चीज ने युद्ध का पूरा तरीका बदल दिया है लेकिन हमारी मोदी सरकार इस पर ध्यान तक नहीं दे रही है. उन्होंने इस वीडियो में ड्रोन का ही उदाहरण देकर बताया कि किस तरह मजबूत इंडस्ट्रियल सिस्टम से युद्ध लड़ा जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में चीन हमसे बहुत आगे पहुंच चुका है, अब हमें भी इस तरह की तकनीकों के भारत में ही निर्माण पर जोर देना होगा.

राहुल गांधी इस वीडियो में सबसे पहले ड्रोन उड़ाते नजर आते हैं. इसके बाद वह बताते हैं कि यह चीन में बना हुआ एक ड्रोन है. वह इस ड्रोन के सारे कंपोनेंट को भी एक्सप्लेन करते हैं. इसके बाद वह बताते हैं कि किस तरह इस छोटी सी चीज ने युद्ध लड़ने का पूरा तरीका बदल दिया है.

‘पीएम मोदी इसे नहीं समझ पाए’
राहुल गांधी बताते हैं, ‘ड्रोन ने युद्ध में क्रांति ला दी है. इसकी बैटरी, मोटर और ऑप्टिक्स ने मिलकर युद्ध के मैदान में संचार का अभूतपूर्व तरीका इजाद किया. रूस-युक्रेन युद्ध में बड़े-बड़े टैंकों का इस छोटे से ड्रोन के कारण सफाया हो रहा है. यह अगला रिवॉल्यूशन है, अफसोस है कि हमारे यहां इस चीज पर अब तक फोकस नहीं किया गया.’

राहुल गांधी ने बताया, ‘यह सिर्फ एक तकनीक नहीं है. यह एक मजबूत इंडस्ट्रियल सिस्टम की मदद से हो रहे इनोवेशन को दिखाता है. पीएम मोदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर  ‘टेलीप्रॉम्प्टर’ वाला भाषण दे देते हैं लेकिन उन्हें इस चीज की समझ नहीं है.’

‘भारत में मजबूत इंडस्ट्रियल सिस्टम की जरूरत’
राहुल गांधी ने चीन का नाम लेते हुए कहा कि हमारे प्रतिस्पर्धी नई तकनीकों में महारत हासिल कर रहे हैं और हमारी सरकार सारे संसाधन होने के बावजूद भी इस मामले में कुछ नहीं कर रही. उन्होंने कहा, ‘भारत को खोखले शब्दों की नहीं बल्कि एक मजबूत इंडस्ट्रियल सिस्टम की जरूरत है. भारत में अपार प्रतिभा है. हमारे युवा इस ड्रोन के सभी कंपोनेंट को बना सकते हैं. हमें अपने युवाओं को रोजगार देने और भारत को भविष्य की ओर ले जाने के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण रखना चाहिए और इस तरह के इनोवेशन का भारत में ही निर्माण करना शुरू करना चाहिए.’

संसद में भी गरजे थे राहुल
संसद में बजट सत्र के दौरान भी राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने कहा था कि किस तरह युद्ध इंडस्ट्रियल सिस्टम से लड़े जा रहे हैं. उन्होंने संसद में भी ड्रोन का उदाहरण देकर बताया था कि चीन कैसे अपने मजबूत इंडस्ट्रियल सिस्टम से लगातार आगे बढ़ता जा रहा है और भारत सरकार हाथ पे हाथ धरे बैठी हुई है.

यह भी पढ़ें…

CEC Appointment: ‘ऐसे अपॉइंटमेंट में चीफ जस्टिस का क्या काम?’ मुख्य चुनाव आयुक्त के सिलेक्शन से पहले क्या बोल गए उपराष्ट्रपति





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *