दरअसल, ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर आईफोन 16 प्लस (iPhone 16 Plus) पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Amazon पर इस डिवाइस पर 2000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है.

पहले यह 89,900 रुपये में मिल रहा था, लेकिन अब इसकी कीमत घटकर 87,900 रुपये हो गई है. खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी बैंक ऑफर की भी ज़रूरत नहीं है.

डिवाइस पर 28,750 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. लेकिन यह ऑफर आपके पुराने स्मार्टफोन के ब्रांड और कंडिशन पर निर्भर करता है. साथ ही, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर ₹5000 की अतिरिक्त छूट का लाभ भी लिया जा सकता है. हालांकि, यह ऑफर केवल सामान्य ICICI क्रेडिट कार्ड पर लागू है.

iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले, जो HDR10 और Dolby Vision को सपोर्ट करती है. इसमें 1290 x 2796 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 2000 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस, जिससे स्क्रीन बेहद शार्प और क्लियर लगती है.

इसमें Apple का लेटेस्ट A18 चिपसेट है, जो फास्ट परफॉर्मेंस देता है. यह iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस फोन में 128GB, 256GB, और 512GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलता है. वहीं सभी में 8GB RAM मिलता है.

iPhone 16 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 48MP का मेन कैमरा दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.

पावर के लिए इस डिवाइस में 4674mAh की बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी फास्च चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है और MagSafe व Qi2 चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है.

iPhone 16 Plus पानी और धूल से सुरक्षित है. इसके फ्रंट और बैक में Corning Glass का उपयोग किया गया है, जो इसे मजबूत बनाता है. डिवाइस में Face ID और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे उन्नत फीचर्स शामिल हैं.
Published at : 26 Nov 2024 02:09 PM (IST)