अमेरिकी स्पेस माइनिंग कंपनी ऐस्टेरॉयड में खोजेगी खजाना, एलन मस्क के रॉकेट से लॉन्च होगा ‘ओडिन’

अमेरिकी स्पेस माइनिंग कंपनी ऐस्टेरॉयड में खोजेगी खजाना, एलन मस्क के रॉकेट से लॉन्च होगा ‘ओडिन’


US Spacecraft Odin to Launch: रविवार को सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका की एक प्राइवेट एयरोस्पेस कंपनी इस हफ्ते के आखिर में ओडिन नाम के एक माइक्रोवेव के आकार के रोबोटिक स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में एक ऐस्टेरॉयड में कॉमर्शियल माइनिंग के लिए भेजने का लक्ष्य बना रही है.

द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया में स्थित अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी एस्ट्रोफोर्ज ने पहले ही एक डेमोंस्ट्रेशन स्पेसक्राफ्ट को पृथ्वी के ऑर्बिट में लॉन्च किया है. वहीं कंपनी ने 55 मिलियन डॉलर की फंडिंग को इकट्ठा किया है और अब धरती के नजदीक एक फुटबॉल के साइज के ऐस्टरॉयड 2022 OB5 को अपना लक्ष्य बनाने की तैयारी में है.

एयरोस्पेस कंपनी के सीईओ ने क्या कहा?

रोबोटिक प्रोब के बिल्डर और ऑपरेटर एस्ट्रोफोर्ज के फाउंडर और सीईओ मैट गियालिच ने रविवार को द न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा, “अगर यह काम कर जाता है तो यह शायद अब तक सबसे बड़ा बिजनेस होगा.”

एलन मस्क के रॉकेट से लॉन्च होगा स्पेसक्राफ्ट

उल्लेखनीय है कि ओडिन ऐस्ट्रोफोर्ज का दूसरा स्पेसक्राफ्ट है और यह एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी की फैल्कन 9 रॉकेट के जरिए बुधवार (26 फरवरी)  से पहले स्पेस में भेजा जाएगा. इसके साथ इसमें एक निजी तौर पर तैयार किया गया मून लैंडर और एक लूनर ऑर्बिटर को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष में लॉन्च किया जाएगा.

ओडिन स्पेसक्राफ्ट फैल्कन 9 रॉकेट के लॉन्च होने के 45 मिनट के बाद अलग होगा और उसके बाद अंतरिक्ष में अकेले यात्रा करेगा. इस स्पेसक्राफ्ट का मिशन ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा से 0.6 मील की दूरी से 2022 OB5 ऐस्टेरॉयड की तस्वीरे निकालना होगा. स्पेसक्राफ्ट से ली हुई इस तस्वीरों से ऐस्टेरॉयड की डेन्सिटी और उसमें भरे धातु का मापने में मदद मिलेगी. इस ऐस्टेरॉयड को एक M-टाइप का कहा जा रहा है, जिसमें करीब 117,000 टन प्लेटिनम धातु भरा हो सकता है.

यह भी पढे़ंः गाजा में फिर शुरू होगी तबाही, इजरायल के PM नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने की खाई कसम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *