ड्रग्स की तस्करी करता था इस बड़े एक्टर का बेटा, कबूल किया अपना गुनाह, खुलासे से मचा हड़कंप

ड्रग्स की तस्करी करता था इस बड़े एक्टर का बेटा, कबूल किया अपना गुनाह, खुलासे से मचा हड़कंप


Pakistan Actor’s Son Confession : एआरवाई न्यूज ने पुलिस सूत्रों के हवाले से अपने रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान के जाने-माने एक्टर साजिद हसन के बेटे साहिर हसन ने ड्रग्स की खरीद-बिक्री में शामिल होने की बात कबूल की है. फिलहाल साहिर हसन मुस्तफा आमिर के मर्डर केस में संलिप्तता के लिए पुलिस की रिमांड पर हैं.

एआरवाई न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान के शहर कराची में मुस्तफा आमिर के मर्डर के बाद पुलिस ने ड्रग्स कारोबार पर कार्रवाई करने के दौरान साहिर हसन को कस्टडी में लिया था. एआरवाई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि साहिर ने ड्रग्स तस्करी के कारोबार में अपनी भागीदारी को स्वीकार किया. इसके अलावा उसने इस कारोबार में शामिल कई बड़े बिजनेसमैन और राजनेताओं समेत कई लोगों का नाम भी बताया.

13 सालों से गांजे का आदी है साहिर

आरोपी ने कथित तौर पर अपने पिता के मैनेजर के बैंक अकाउंट के जरिए ड्रग्स के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने की बात भी स्वीकार की है. उसने बताया कि वह पिछले 5 साल से मॉडलिंग कर रहा है और 13 सालों से गांजा का आदी है.

कूरियर कंपनियों के जरिए ड्रग्स की करता था तस्करी

साहिर ने बताया कि वह 2 सालों से गांजा बेच रहा था और पूरे ड्रग्स बिजनेस को स्नैपचैट के माध्यम से ऑपरेट कर रहा था. एआरवाई न्यूज के मुताबिक, सूत्रों ने पुलिस की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि साहिर को बाजिल और याह्या नाम के लोगों से ड्रग्स लेता था और कूरियर कंपनियों के माध्यम से लाखों के ड्रग्स की तस्करी करता था.

आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि वह हर हफ्ते करीब 4 से 5 लाख पाकिस्तानी रुपये का पेमेंट करता था और महीने में दो बार एक किलोग्राम से ज्यादा वजन का गांजे की खरीदारी करता था. एआरवाई न्यूज के मुताबिक, उसने इस बात को भी कबूल किया है कि वह एक ग्राम गांजे को 10 हजार पाकिस्तानी रुपये में बेचता था और उसे मापने के लिए एक डिजिटल स्केल का इस्तेमाल करता था.

संदिग्ध ने कबूल की हत्या की बात

एआरवाई न्यूज के मुताबिक, गुरुवार (20 फरवरी) को पुलिस ने दावा किया कि एक संदिग्ध अरमाघन ने मुस्तफा आमिर की मर्डर की पूछताछ के दौरान हत्या करने की बात कबूल की. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अरमाघन के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई.

यह भी पढे़ंः अंतरिक्ष में पैंट कैसे पहनते हैं? NASA के एस्ट्रोनॉट का वीडियो वायरल, देखिए अनोखा स्टाइल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *