डीप फेक का शिकार हुए ट्रंप, अमेरिकी ऑफिस में लगातार चलता रहा राष्ट्रपति और एलन मस्क का अतरंगी व

डीप फेक का शिकार हुए ट्रंप, अमेरिकी ऑफिस में लगातार चलता रहा राष्ट्रपति और एलन मस्क का अतरंगी व


Deep Fake Video of Donald Trump : संयुक्त राज्य अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट (HUD) के मॉनिटरों पर सोमवार (24 फरवरी) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एलन मस्क के पैर चाटने का वीडियो लगातार चलता रहा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक से बनाया गया यह वीडियो डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के रिश्ते का मजाक उड़ाता नजर आया. जिसे टाइटल दिया गया, “लॉन्ग लिव द रियल किंग”, जिसका रेफ्रेंस ट्रूथ सोशल पर डोनाल्ड ट्रंप के हाल ही में किए एक पोस्ट से लिया गया है, इसमें लिखा था, “लॉन्ग लिव द किंग”.

फिलहाल इस नकली वीडियो के सोर्स का पता नहीं चल पाया है. हालांकि यह भी स्पष्ट नहीं है कि कार्यालयों में दिखाया गया यह वीडियो किसी हैक के कारण हुआ या यह एक इंटरनल प्रैंक था. HUD के ऑफिस में यह वीडियो काफी समय तक लूप पर दिखाया गया और यह जल्द ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. इस वीडियो को देखकर सोशलम मीडिया यूजर्स के बीच एक बहस छिड़ गई है. लोग इसके साइबर सिक्योरिटी में चूक और एक सोची समझी साजिश कह रहे हैं.

HUD के प्रवक्ता ने मामले को लेकर क्या कहा?

इस मामले में डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट के प्रवक्ता केसी लवेट ने द हिल से कहा, “यह करदाताओं के पैसे और संसाधनों का एक और दुरुपयोग है. इस मामले में शामिल सभी लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.”

डोनाल्ड ट्रंप ने मनाया था अपने प्रशासन के फैसले का जश्न

पिछले सप्ताह बुधवार (19 फरवरी) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क सिटी के कंजेशन प्राइसिंग प्रोग्राम को खत्म करने वाले ट्रंप प्रशासन के लिए गए फैसले को लेकर जश्न मनाया और उन्होंने ट्रूथ सोशल पर किए एक पोस्ट में अपने आपको एक राजा घोषित किया था. इस पोस्ट पर ट्रंप ने लिखा था, “कंजेशन प्राइसिंग अब खत्म हो चुका है. मैनहट्टन और न्यूयॉर्क अब बच गए हैं. लॉन्ग लिव द किंग.”

द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने इस मैसेज को ट्रंप के एक ताज पहने हुए इलस्ट्रेशन के साथ शेयर किया, जो टाइम मैंगजिन से मिलता जुलता था लेकिन उसपर ट्रंप को लेबल किया गया था.

यह भी पढे़ेंः गाजा के बाद अब वेस्ट बैंक में घुसा इजरायल! टैंक-बुलडोजर संग IDF मचा रही तबाही





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *