‘गर्लफ्रेंड मेरे बिना हो जाती अकेली’, केरल में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के आरोपी ने

‘गर्लफ्रेंड मेरे बिना हो जाती अकेली’, केरल में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के आरोपी ने


Kerala Mass Murder: केरल के वेंजारामूडु में हुए सामूहिक हत्या कांड में आरोपी 23 वर्षीय आफान ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या इसलिए की क्योंकि वह उसके बिना अकेले नहीं जी पाएगी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस निर्मम हत्या कांड में पांच लोगों की जान गई.

आरोपी आफान ने हत्या के बाद खुद वेंजारामूडु पुलिस स्टेशन जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक अब उसकी हालत स्थिर है और पूछताछ के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है.

आर्थिक तंगी बनी हत्या की वजह?

शुक्रवार (28 फरवरी) को पुलिस ने बताया कि इस जघन्य अपराध के पीछे आर्थिक तंगी एक बड़ी वजह हो सकती है. जांच में पता चला कि आरोपी ने 14 अलग-अलग लेनदारों से करीब 65 लाख रुपये का कर्ज लिया था. पहले उसने अपनी मां और भाई के साथ आत्महत्या करने की योजना बनाई थी, लेकिन 24 फरवरी को उसने अपनी 88 वर्षीय दादी, 13 वर्षीय भाई, प्रेमिका, चाचा और चाची की हत्या कर दी.

परिवार ने आर्थिक संकट को नकारा

आरोपी के पिता जो एक दिन पहले ही विदेश से लौटे थे उन्होंने इस अपराध के पीछे वित्तीय संकट को कारण मानने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि “हमारे परिवार पर कोई बड़ा कर्ज नहीं था.” उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि हत्या की असली वजह क्या थी और इसकी जांच पुलिस को करनी चाहिए.

पुलिस कर रही गहराई से जांच, जल्द हो सकते हैं बड़े खुलासे

हत्या के बाद आफान ने अपनी मां पर भी हमला किया था हालांकि वह बच गई और अभी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि हत्याएं दो अलग-अलग पुलिस स्टेशनों वेंजारामूडु और पैंगोडे के क्षेत्र में हुई. फिलहाल पैंगोडे क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में उसकी गिरफ्तारी दर्ज कर ली गई है और बाकी मामलों में भी उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Kupwara Counter Terrorism: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, सीमा पार से तस्करी की कोशिश नाकाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *