डोनाल्ड ट्रंप खरीदना चाहते हैं इस लड़की के बाल, दुनियाभर में कितना बड़ा है बालों का व्यापार

डोनाल्ड ट्रंप खरीदना चाहते हैं इस लड़की के बाल, दुनियाभर में कितना बड़ा है बालों का व्यापार


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप एक अश्वेत लड़की की ओर देखते हुए ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं तुम्हारे बालों को खरीदना चाहता हूं. इसके लिए मैं मिलियन डॉलर दे सकता हूं. डोनाल्ड ट्रंप की बात का रिप्लाई करते हुए, लड़की कहती है कि मैंने आपके लिए वोट किया है.

क्या था पूरा मामला

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वेस्ट पाम बीच फ्लोरिडा में गोल्फ खेलने के दौरान गोल्फ वाली बग्गी चलाते समय ट्रंप ने एक अश्वेत बच्ची की तरफ देखा और कहा,’ओह, मुझे वह लड़की पसंद है. मुझे उसके बाल बहुत पसंद हैं. मुझे उसके बाल चाहिए.’

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उस बच्ची से पूछा,’क्या मैं तुम्हारे बाल खरीद सकता हूं. मैं इसके लिए तुम्हें लाखों डॉलर दूंगा.’ बच्ची ने इस पर कहा, ‘मैंने आपको वोट दिया है.’ ट्रंप ने इस पर जवाब दिया, ‘मैंने भी तुम्हें वोट दिया है.’ खैर ये तो रही ट्रंप के वायरल वीडियो की बात. लेकिन, आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आखिर दुनियाभर में इंसानी बालों का व्यापार कितना बड़ा है.

कितना बड़ा है नकली बालों का व्यापार

फॉर्च्यून बिजनेस इनसाइट्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में हेयर एक्सटेंशन का मार्केट साल 2023 में 2.58 बिलियन डॉलर का था. साल 2024 में इसके बढ़कर 2.72 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. अकेले अमेरिका की बात करें तो यहां साल 2023 में हेयर एक्सटेंशन का मार्केट 1.30 बिलियन अमेरिकी डॉलर का था. पूरी दुनिया में इस बिजनेस में सबसे बड़ी हिस्सेदारी 35.66 फीसदी के साथ उत्तरी अमेरिका की है.

वहीं, द ग्लोब एंड मेल पर छपी Arizton की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, साल 2029 तक दुनियाभर में हेयर विग्स और एक्सटेंशन का मार्केट 11.91 बिलियन डॉलर का हो सकता है. इस समय इसका सबसे बड़ा बाजार, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, लैटिन अमेरिका, एशिया पैसिफिक रीजन और मिडिल ईस्ट अफ्रीका है. वहीं भारत की बात करें तो यहां भी हेयर विग्स और एक्सटेंशन का मार्केट बढ़ रहा है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अब हॉकर्स गांव-गांव जा कर लोगों से उनका बाल खरीदने लगे हैं. इसके अलावा सैलून से भी महिलाओं के बाल अच्छी कीमत पर बेचे जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Adani News: अडानी समूह पर आरोप असल में भारत की विकास यात्रा को रोकने की साजिश, बोले महेश जेठमलानी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *