<p style="text-align: justify;">आईआईटी बॉम्बे के इंडस्ट्रियल डिज़ाइन सेंटर (IDC) ने हाल ही में इंटरएक्शन डिज़ाइन (IxD) में ई-पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा (ePGD) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह कोर्स उन पेशेवरों के लिए है जो डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में अपने कौशल को और सुधारना चाहते हैं, खासकर इंटरएक्शन डिज़ाइन में. इच्छुक उम्मीदवार अब आईडीसी की आधिकारिक वेबसाइट (idc.iitb.ac.in) पर जाकर इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को उन उत्पादों को डिज़ाइन करने की क्षमता प्रदान करना है जो प्रभावी मानव इंटरएक्शन को सुनिश्चित करते हैं. यह कोर्स खासतौर पर इंटरएक्शन डिज़ाइन, वर्चुअल रियलिटी, डेटा विज़ुअलाइजेशन, गेम डिज़ाइन, आदि जैसे क्षेत्रों में कौशल और ज्ञान प्रदान करता है. कोर्स के दौरान छात्रों को इन विषयों की गहरी समझ प्राप्त होती है, जिससे वे वास्तविक दुनिया के डिज़ाइनिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करने में सक्षम हो सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इस कार्यक्रम को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 36 क्रेडिट्स अर्जित करने होंगे. यह कोर्स तीन साल की अधिकतम अवधि में पूरा किया जा सकता है, हालांकि, उम्मीदवार अपनी सुविधा अनुसार इसे एक से तीन साल के भीतर पूरा कर सकते हैं. इस प्रोग्राम में कुल आठ कोर्स शामिल हैं, जिनमें प्रत्येक कोर्स 6 से 12 क्रेडिट्स का होता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कोर्स और क्रेडिट्स की सूची</strong></p>
<ul style="text-align: justify;">
<li><strong>इंटरएक्टिव प्रोडक्ट्स का डिज़ाइन</strong>: 12 क्रेडिट</li>
<li><strong>गुणात्मक शोध विधियां</strong>: 6 क्रेडिट</li>
<li><strong>मात्रात्मक शोध विधियां</strong>: 6 क्रेडिट</li>
<li><strong>मानव कारक और इंटरएक्शन डिज़ाइन</strong>: 6 क्रेडिट</li>
<li><strong>वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी का परिचय</strong>: 6 क्रेडिट</li>
<li><strong>गेम डिज़ाइन</strong>: 8 क्रेडिट</li>
<li><strong>डेटा विज़ुअलाइजेशन</strong>: 6 क्रेडिट</li>
<li><strong>डिज़ाइन में सैद्धांतिक दृष्टिकोण</strong>: 6 क्रेडिट</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह कार्यक्रम दो मोड्स में उपलब्ध होगा:</strong></p>
<ol style="text-align: justify;">
<li><strong>इन-पर्सन- काउंटिन्यूस मोड</strong>: यह IIT बॉम्बे के कैंपस में आयोजित किया जाएगा, जहां छात्रों को नियमित रूप से उपस्थित रहकर सीखना होगा.</li>
<li><strong>ऑनलाइन-वीकली मोड</strong>: इस मोड में छात्र वीकेंड पर ऑनलाइन क्लासेस का हिस्सा होंगे. हालांकि, अंतिम मूल्यांकन और प्रजेंटेशन के लिए छात्रों को IIT बॉम्बे कैंपस में उपस्थित होना आवश्यक होगा.</li>
</ol>
<p style="text-align: justify;">यह कार्यक्रम पूरी तरह से सेल्फ सेट-स्पीड पर आधारित है, जिससे प्रतिभागी अपनी सुविधानुसार इसे पूरा कर सकते हैं. छात्रों को यह डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए 36 क्रेडिट्स पूरे करने होंगे, और इसके बाद वे अपनी सफलता की ओर एक कदम और बढ़ सकते हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पेशेवरों को इंटरएक्शन डिज़ाइन के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करना है.</p>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/XFQH4MIDQrw?si=7nUj1k_2kYY4Y9ke" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-mce-fragment="1"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="NAAC ‘A’ ग्रेड प्राप्त इस यूनिवर्सिटी से कई वैज्ञानिक और IAS कर चुके हैं पढ़ाई, जानिए आप कैसे ले सकते हैं एडमिशन" href="https://www.abplive.com/education/central-university-of-himachal-pradesh-know-about-the-admission-process-courses-and-fees-structure-2896473" target="_blank" rel="noopener">NAAC ‘A’ ग्रेड प्राप्त इस यूनिवर्सिटी से कई वैज्ञानिक और IAS कर चुके हैं पढ़ाई, जानिए आप कैसे ले सकते हैं एडमिशन</a></strong></p>
Source link
IIT बॉम्बे ने शुरू किया डिप्लोमा कोर्स, आप भी कर सकते हैं अप्लाई, ऑनलाइन मोड में भी होगी पढ़ाई
