अमेरिका में हर तरफ होगा अंधेरा, इस देश ने धमकी भरे अंदाज में कहा काट देंगे 15 लाख घरों की बिजली

अमेरिका में हर तरफ होगा अंधेरा, इस देश ने धमकी भरे अंदाज में कहा काट देंगे 15 लाख घरों की बिजली


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की टैरिफ नीतियों ने अब दुनियाभर में ट्रेड वॉर की आशंका को बढ़ा दिया है. अमेरिका के सामने अब उसके ही पड़ोसी देश खड़े हो गए हैं. दरअसल, सोमवार को अमेरिका ने कहा कि वह मंगलवार से कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करेगा. अमेरिका के ऐसा कहते ही दोनों देशों की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए तीखी प्रतिक्रिया आई है. एक ने तो यहां तक कह दिया कि हम अमेरिका के 15 लाख घरों की बिजली गुल कर देंगे.

किसने कहा काट देंगे बिजली

ट्रंप की इस टैरिफ नीति पर कनाडा के ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डग फोर्ट ने कहा कि अगर अमेरिका कनाडा की अर्थव्यवस्था के साथ ऐसा करेगा तो हम वहां की बिजली गुल कर देंगे. दरअसल, कनाडा के ओंटारियो प्रांत से अमेरिका के तीन राज्यों मिनिसोटा, मिशिगन और न्यूयॉर्क के करीब 15 लाख घरों को बिजली पहुंचती है. ऐसे में अगर कनाडा ने ट्रंप की टैरिफ नीतियों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, इन घरों को बिजली देना बंद कर दिया तो अमेरिका के इन राज्यों में अंधेरा छा जाएगा.

डग फोर्ट ने अपने बयान में कहा कि हम अमेरिका की ऊर्जा आपूर्ति को रोक सकते हैं. कनाडा अपने आर्थिक नुकसान को रोकने के लिए हर विकल्प पर विचार करेगा. डग ने कहा कि ट्रंप के फैसले से कनाडाई लोगों को नुकसान होगा, लेकिन ऐसा नहीं है कि इसका असर अमेरिका पर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसका असर अमेरिकी लोगों पर भी पड़ेगा और यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा.

कनाडा के प्रधानमंत्री ने दिया टैरिफ पर करारा जवाब

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह भी अमेरिकी प्रोडक्ट पर 25 फीसदी अतिरिक्त सरचार्ज लगा रहे हैं. आपको बता दें, कनाडा की इस घोषणा से लगभग 30 अरब कनाडाई मूल्य के अमेरिकी आयात पर प्रभाव पड़ेगा.

भारत समेत अन्य देशों पर भी लागू रेसिप्रोकल टैरिफ

बुधवार को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर रहे हैं. उन्होंने भारत का नाम लेते हुए कहा कि भारत अमेरिकी सामानों पर 100 फीसदी से अधिक टैरिफ लगाता है और हम भी अब 2 अप्रैल से वैसा ही करेंगे.

ये भी पढ़ें: India Billionaire List: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं अरबपति, करोड़पतियों की संख्या में भी तगड़ा इजाफा, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *