Congress Offers Akash Anand: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अंदरूनी सियासी उठापटक को कांग्रेस मौके के तौर पर देख रही है. मायावती पर बीएसपी का बीजेपीकरण करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने आकाश आनंद को कांग्रेस में शामिल होने का न्यौता दिया है.
‘बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख दिखाया’
उदित राज ने कहा, “सामाजिक आंदोलन से जन्मी बीएसपी का भाजपाकरण हो गया है. 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव में मायावती ने अपील की थी कि समाजवादी पार्टी नहीं जीतनी चाहिए चाहे बीजेपी जीत जाए. लोकसभा चुनाव के समय जब आकाश आनंद ने बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख दिखाया तो चौबीस घंटे के अंदर उन्हें कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया गया.”
कांग्रेस ने दिया आकाश आनंद को ऑफर
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “मायावती जांच एजेंसियों के दबाव में हैं. तभी उन्होंने आकाश आनंद को दो बार राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाकर हटाया और फिर पार्टी से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया.” आकाश आनंद को कांग्रेस में शामिल होने के सवाल के जवाब में उदित राज ने कहा, कांग्रेस में उनका स्वागत है. वो तैयार हों तो मैं उन्हें राहुल गांधी से मिलवाऊंगा.” उदित राज ने दावा किया कि बीएसपी के सामान्य कार्यकर्ता और समर्थक धीरे-धीरे कांग्रेस का रूख कर रहे हैं, क्योंकि राहुल गांधी दलित, पिछड़े की बात करते हैं और संगठन में हिस्सेदारी भी दी है.
मायावती ने आकाश आनंद पर लिया एक्शन
मायावती ने आकाश आनंद को 2 मार्च 2025 को पार्टी के सभी अहम पदों से हटा दिया था. उन्होंने कहा था, “कांशीराम के पदचिन्हों पर चलकर ही अशोक सिद्धार्थ को, जो आकाश आनंद के ससुर भी हैं, अब पार्टी मूवमेंट के हित में पार्टी से निकालकर बाहर किया गया है. जिन्होंने उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में पार्टी को गुटों में बांटकर इसे कमजोर करने का काम किया.” मायावती ने अपने छोटे भाई आनंद कुमार के स्थान पर वरिष्ठ नेता रणधीर बेनीवाल को पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी है.
ये भी पढ़ें : मुसलमानों को ठेकेदारी में 4 प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी में कर्नाटक सरकार, बीजेपी ने किया विरोध