भारत ने रोहित की कप्तानी में जीता पांचवां खिताब, न्यूजीलैंड ने फाइनल में ऐसे टेके घुटने

भारत ने रोहित की कप्तानी में जीता पांचवां खिताब, न्यूजीलैंड ने फाइनल में ऐसे टेके घुटने


Champions Trophy 2025 IND vs NZ: टीम इंडिया ने दुबई में इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया. उसने फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड को हरा दिया. भारत ने रोहित की कप्तानी में यह पांचवां बड़ा खिताब जीता है. इसमें दो खिताब आईसीसी के हैं. भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब भी रोहित की कप्तानी में ही जीता था. अगर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की बात करें तो इसमें रोहित के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर की भी अहम भूमिका रही.

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए फाइनल में 251 रन बनाए. इस दौरान भारतीय स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की. वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा को भी एक विकेट मिला.

भारत ने इसके जवाब में 49 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 9 रन बनाए. उन्होंने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई.

भारत ने रोहित की कप्तानी में जीता पांचवां खिताब –

भारत ने रोहित की कप्तानी में पहला खिताब 2018 में जीता था. टीम इंडिया ने निदाहस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद भारत ने रोहित की कप्तानी में एशिया कप 2018 का खिताब जीता. टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 का खिताब भी रोहित की कप्तानी में जीता. भारत ने पिछले साल कमाल करते हुए टी20 विश्व कप का खिताब जीता और अब चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है.

यह भी पढ़ें : IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत ने रचा इतिहास, फाइनल में टूटे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *