जाफर एक्सप्रेस ही क्यों हर बार बनती है निशाना? पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक को लेकर उठ रहे ये 10 सवाल

जाफर एक्सप्रेस ही क्यों हर बार बनती है निशाना? पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक को लेकर उठ रहे ये 10 सवाल


Pakistan Train Hijack News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य में ट्रेन हाईजैक कर ली गई है. इस ट्रेन में आम यात्रियों के अलावा पाकिस्तानी सेना के कई अफसर भी सवार थे. इस हाईजैक की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है.

1. ट्रेन सुबह कितने बजे और कहां से चली
जाफर एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार सुबह 9 बजे क्वेटा से पेशावर के लिए निकली. 

2. ट्रेन कहां जा रही थी, कब तक पहुंचना था
जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को क्वेटा से रावलपिंडी होते हुए पेशावर तक जाना था. ये ट्रेन सबुह 9 बजे क्वेटा से चलने के बाद अगले दिन शाम 7 बजे पेशावर रेलवे स्टेशन पहुंचती है.

3. अभी कहां खड़ी है ट्रेन  
जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बलूचिस्तान के कच्छ (बोलन) जिले के माच टाउन इलाके में हाइजैक किया गया है. अभी ये ट्रेन एक सुरंग में खड़ी है.

4. कितने लोग ट्रेन में सवार
बताया जा रहा है कि ट्रेन में करीब 450 लोग सवार थे.

5. कितने पाकिस्तानी आर्मी के थे
जाफर एक्सप्रेस में पाक आर्मी के 100 अफसरों के अलावा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के भी कई अधिकारी मौजूद थे.

6. इसी ट्रेन को क्यों किया हाईजैक ?
बलूचिस्तान के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर के बीच चलने वाली जाफर एक्सप्रेस सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है. ये रूट पाकिस्तान की इकॉनमी के लिहाज से भी काफी अहम है. जाफर एक्सप्रेस कुल 1,632 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसमें करीब 34 घंटे लगते हैं. 

7. पहले कितनी बार हुए हमले
जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक भले ही पहली बार हुई हो, पर इस पर हमले कई दफा हो चुके हैं. dawn.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 अगस्त 2013 को जाफर एक्सप्रेस पर बोलन के मच्छ टाउन के पास रॉकेट से हमला किया गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हुई थी और 10 से ज्यादा घायल हुए. इस हमले की भी जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली थी. cnn.com की रिपोर्ट के मुताबिक,  21 अक्टूबर 2013 को नसीराबाद जिले में इसी ट्रेन पर 3 बम धमाके हुए, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी और 16 लोग घायल हुए. सबसे बड़ा हमला 8 अप्रैल 2014 को सिबी स्टेशन पर हुआ. इस दौरान 13 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों यात्री घायल हुए. इस हमले की जिम्मेदारी यूनाइटेड बलूच आर्मी ने ली थी.

8. ट्रेन के रास्ते में कौन-कौन से मुख्य रेलवे स्टेशन हैं
ट्रेन के रास्ते में कुल 40 स्टेशन पड़ते हैं, जिनमें घोटकी, रहीम यार खान, खानपुर, बहावलपुर, मुल्तान कैंट, कोट लखपत, लाहौर कैंट, लाहौर जंक्शन, गुजरावालां,  रावलपिण्डी, पेशावर सिटी और पेशावर कैंट स्टेशन मुख्य रेलवे स्टेशन हैं.

9. हाईजैक करने वालों में कौन-कौन शामिल
जाफर एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आर्मी की स्पेशल यूनिट बलूच मजीद ब्रिगेड फतेह स्क्वाड और STOS ने मिलकर हाईजैक किया है.

10. क्या कह रही पाकिस्तानी मीडिया
पाकिस्तान के मशहूर न्यूज़ पेपर द डॉन ने रेलवे के हवाले से लिखा कि मंगलवार को बलूचिस्तान में पेशावर जाने वाली ट्रेन पर गोलीबारी की खबर सामने आई, जिसके बाद प्रांतीय सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को आपातकालीन कदम उठाने का निर्देश दिया. 9 डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार हैं. हालांकि, ट्रेन हाइजैक की खबर कहीं नहीं है. पाक‍िस्‍तान के न्‍यूज चैनल जियो टीवी ने लिखा कि बलूचिस्तान के बोलन में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस पर हथियारबंद लोगों की गोलीबारी में एक ट्रेन चालक घायल हो गया. जाफर एक्सप्रेस में 9 बोगियों में 400 से अधिक यात्री सवार थे. जियो टीवी ने भी ट्रेन हाइजैक की बात नहीं कही है.

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान ने खरीदे करोड़ों के हथियार, भारत के लिए बढ़ी टेंशन; इस रिपोर्ट ने खोल दी पोल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *