‘350 यात्री सुरक्षित’, पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक को लेकर BLA के दावे का पुलिस ने किया खंडन

‘350 यात्री सुरक्षित’, पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक को लेकर BLA के दावे का पुलिस ने किया खंडन


Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने मंगलवार (11 मार्च, 2025) को जफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया. बीएलए ने दावा किया कि उसने 180 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना रखा है. पुलिस ने बीएलए के इस दावे को खारिज कर दिया है और कहा कि अलगाववादियों ने 35 यात्रियों को पकड़ा है और लगभग 350 सुरक्षित हैं. इस ग्रुप ने ने आज दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बम लगाकर ट्रेन को पटरी से उतार दिया और हाईजैकर कर लिया.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राणा दिलावर ने कहा, “महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 350 यात्रियों को बचा लिया गया है और एक राहत ट्रेन उस क्षेत्र में पहुंच जाएगी जहां ट्रेन पर हमला हुआ था.”. अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी ने धमकी दी कि अगर सुरक्षा बल उस इलाके से नहीं हटे तो वे बंधकों को मार डालेंगे. जब हमला हुआ तब ट्रेन पहाड़ी क्षेत्र में एक सुरंग से गुजर रही थी. इस हमले में ट्रेन का ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया.

सिक्योरिटी फोर्स ने लॉन्च किया ऑपरेशन

हमले को लेकर सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू कर दिया है. हेलीकॉप्टर और स्पेशल फोर्स तैनात किए गए हैं. सुरक्षा बलों ने बताया कि सुरंग के पास एक विस्फोट की आवाज सुनी गई है और पहाड़ी क्षेत्र में हमलावरों के साथ उनकी मुठभेड़ चल रही है. अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगे बलूचिस्तान प्रांत की आजादी की मांग करने वाले बीएलए ने कहा है कि उसने 20 सैनिकों को मार गिराया है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस दावे की अभी पुष्टि नहीं की है.

बीएलए ने महिलाओं और बच्चों के साथ बलोच नागरिकों को किया रिहा

पत्रकारों को भेजे गए ईमेल और टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा गया, “नागरिक यात्रियों, विशेषकर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बलोच नागरिकों को सुरक्षित रिहा कर दिया गया है और उन्हें सुरक्षित रास्ता दिया गया है.” बीएलए ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर इलाके में सैनिकों का हस्तक्षेप जारी रहता है तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा. यह घटना जाफर एक्सप्रेस में घटी, जो क्वेटा से पेशावर जा रही थी और लगभग 30 घंटे का सफर तय करना था.  

ये भी पढ़ें: बलोच आर्मी ने पाकिस्तान की शहबाज सरकार को दी 48 घंटे की डेडलाइन, सामने रख दी ये नई शर्त



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *