IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स को झटका, टीम का सबसे अहम सदस्य चोटिल

IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स को झटका, टीम का सबसे अहम सदस्य चोटिल


Rajasthan Royals Head Coach Rahul Dravid Injured: IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर है, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ चोटिल हो गए हैं. द्रविड़ को पैर में चोट लगने की खबर है. राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी ने खुद पुष्टि कर बताया है कि द्रविड़ 12 मार्च, बुधवार के दिन ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन करेंगे. मगर सीजन के शुरू होने से पहले ही द्रविड़ का चोटिल होना राजस्थान टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है. बताया जा रहा है कि उन्हें यह चोट क्रिकेट खेलने के दौरान लगी थी.

राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देकर बताया, “हेड कोच राहुल द्रविड़ को बेंगलुरु में क्रिकेट खेलने के दौरान बाएं पैर में चोट आई थी. वो चोट से रिकवर कर रहे हैं और आज जयपुर में टीम के ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन करेंगे.” सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर में द्रविड़ को बाएं पैर पर प्लास्टर बांधे देखा गया है.

पिछले साल कोच बने थे राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ की कोचिंग के अंडर भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद मेगा ऑक्शन से पूर्व द्रविड़ को IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच नियुक्त किया गया था. आगामी सीजन में द्रविड़, कप्तान संजू सैमसन और RR के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा के साथ मिलकर काम करते दिखेंगे.

कब होगा राजस्थान का पहला मैच?

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलेगी. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. उसका दूसरा मुकाबला 26 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. आपको याद दिला दें कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंची थी. राजस्थान क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान को SRH के हाथों हार मिली थी. बता दें कि राजस्थान आखिरी बार 2022 में फाइनल में पहुंचा था.

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया के चैंपियन बनने पर आया कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन, जानें दुबई से भारत आने के बाद क्या बोले





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *