IPL में खेलेगा 13 साल का घातक खिलाड़ी, 58 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ दिया था शतक

IPL में खेलेगा 13 साल का घातक खिलाड़ी, 58 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ दिया था शतक


Vaibhav Suryavanshi IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. कोलकाता ने पिछले सीजन में आईपीएल का खिताब जीता था. अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसका पहला मैच 23 मार्च को है. राजस्थान का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. राजस्थान ने मेगा ऑक्शन में एक 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को खरीदा था. वैभव कम उम्र में ही बड़े कारनामे कर चुके हैं.

वैभव भारत की अंडर 19 टीम के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुकाबले में घातक प्रदर्शन किया था. वैभव ने महज 58 गेंदों में शतक जड़ दिया था. वैभव ने अंडर 19 एशिया कप 2024 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतक जड़ा था. वैभव ने इस मुकाबले में 36 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे.

मेगा ऑक्शन में सबसे कम उम्र के करोड़पति बने वैभव –

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सबसे कम उम्र के करोड़पति बने. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था. वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. वैभव पर राजस्थान की नजर काफी वक्त से थी. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के साथ-साथ एक अन्य मैच में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. वैभव ने बिहार के एक अंडर 19 टूर्नामेंट में नाबाद 332 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें : Happy Birthday Siraj: हैदराबाद पुलिस में सिराज को क्यों मिली नौकरी? जानें DSP बनने पर कितनी मिलती है सैलरी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *