सचिन तेंदुलकर के अपर कट से फैंस को याद आए शोएब अख्तर, देखें वायरल वीडियो

सचिन तेंदुलकर के अपर कट से फैंस को याद आए शोएब अख्तर, देखें वायरल वीडियो


Sachin Tendulkar Upper Cut Video: इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला सीजन जीत लिया. सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को फाइनल में 6 विकेट से हराया. इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए. इस दौरान मास्टर ब्लास्टर के अपर कट ने फैंस को तकरीबन 22 साल पहले की याद दिला दी. जब वनडे वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर की गेंद पर यादगार अपर कट जड़ा था. इस बार सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज मास्टर्स के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर की गेंद पर ऐसा अपर कट लगाया कि देखने वाले हैरान रह गए.

जेरोम टेलर की बॉल पर सचिन तेंदुलकर का बेहतरीन अपर कट

वेस्टइंडीज मास्टर्स के लिए तेज गेंदबाज जेरोम टेलर पावरप्ले का आखिरी ओवर करने आए. इस ओवर में सचिन तेंदुलकर ने पहले चौका लगाया. इसके बाद अपर कट पर बेहतरीन अंदाज में छक्का लगा दिया. सोशल मीडिया पर सिचन तेंदुलकर का अपर कट तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस मास्टर ब्लास्टर के अपर कट की तुलना शोएब अख्तर के खिलाफ अपर कट से कर रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को आसानी से हराया

गौरतलब है कि पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज मास्टर्स के लिए ओपनर ड्वेन स्मिथ ने 35 गेंदों पर 45 रन बनाए. वहीं, लिंडन सिमंस ने 41 गेंदों पर 57 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज मास्टर्स के 148 रनों के जवाब में इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में 4 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इंडिया मास्टर्स के लिए अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 50 गेंदों पर 74 रन बनाए. जबकि इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए.

ये भी पढ़ें-

RCB ने विराट कोहली को कप्तान क्यों नहीं बनाया? टीम के साथी खिलाड़ी ने किया खुलासा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *