IPL 2025 Mega Auction RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में काफी पैसा खर्च किया. लेकिन टीम ने फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल को नहीं खरीदा. डुप्लेसिस पिछले सीजन में टीम के कप्तान थे. लेकिन अब टीम का कप्तान कौन होगा, यह बड़ा सवाल है. इस मामले पर आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया है कि विराट कोहली आरसीबी के अगले कप्तान होंगे.
कोहली आरसीबी का अहम हिस्सा रहे हैं. वे 2013 से 2021 तक टीम की कप्तानी कर चुके हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक डिविलियर्स ने आरसीबी की कप्तानी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं लगता है कि अभी कंफर्म किया जा सकेगा. अगर टीम को देखा जाए तो विराट कोहली ही अगले कप्तान होंगे.” अहम बात यह है कि फिलहाल इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
कोहली हैं कप्तान के लिए सबसे अच्छा विकल्प –
अगर आरसीबी की मौजूदा टीम को देखें तो कोहली ही टीम के लिए कप्तान का सबसे अच्छा विकल्प हैं. वे काफी अनुभवी हैं और टीम में सबसे ज्यादा सीनियर भी हैं. टीम ने ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या को भी खरीदा. लियाम लिविंगस्टोन भी टीम का हिस्सा हैं.
आरसीबी में कोहली की है सबसे ज्यादा सैलरी –
आरसीबी ने ऑक्शन में सबसे ज्यादा मैच जोश हेजलवुड पर खर्च किया. उन्हें 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा. लेकिन सैलरी की बात करें तो वह विराट कोहली की सबसे ज्यादा होगी. कोहली को 21 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया गया था. आरसीबी ने फिल साल्ट के लिए 11.50 करोड़ रुपए खर्च किए. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. वहीं जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपए में खरीदा था.
आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन , फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.
Experience, Balance and Power, the ultimate base,
Our Class of ‘25 is ready to embrace! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPLAuction #BidForBold #IPL2025 pic.twitter.com/4M7Hnjf1Di
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 25, 2024
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: तो क्या हाइब्रिड मॉडल से होगी चैंपियंस ट्रॉफी? राजीव शुक्ला ने टीम इंडिया को लेकर दिया अपडेट