Rohit Sharma Maldives Vacation Video: भारतीय टीम ने 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था. उसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा परिवार सहित छुट्टियां मनाने मालदीव्स चले गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस वैकेशन ट्रिप की तस्वीरें भी साझा की थीं. इस बीच मालदीव्स से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो किसी बच्चे की तरह साइकल चलाने का आनंद ले रहे हैं. रोहित के चेहरे पर हंसी है और खड़े होकर साइकल चला रहे हैं, ठीक वैसे बचपन में बच्चों को इस अंदाज में साइकल पर भ्रमण करने का शौक होता है.
रोहित शर्मा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वो बीच किनारे अपनी बेटी के साथ टहलते नजर आए. उनकी बेटी समायरा वाटर स्लाइड को इंजॉय कर रही है. आपको बताते चलें कि ‘हिटमैन’ रोहित इसी सप्ताह मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन करने वाले हैं. हाल ही में उन्हें मालदीव्स से वापस आते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वो रिपोर्टर्स पर गुस्सा हो गए थे. IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से होना है.
चार साल से चैंपियन नहीं बनी है MI
मुंबई इंडियंस पांच बार की IPL चैंपियन है और उसने आखिरी बार 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था. पिछले चार साल में MI टीम केवल एक बार प्लेऑफ में पहुंची है. पिछले यानी IPL 2024 सीजन की बात करें तो मुंबई की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पूरे सीजन में केवल 4 जीत दर्ज कर पाई थी. इस बार भी टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या ही करेंगे और उम्मीद होगी कि वो 4 साल बाद टीम को एक बार फिर खिताबी जीत तक ले जाएंगे.
मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, वेंकट सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर, सूर्यकुमार यादव
यह भी पढ़ें:
Watch: बुमराह-मलिंगा भी फेल, मार्केट में आ गया नया बॉलिंग एक्शन; वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल