एलन मस्क की कंपनी पर साइबर अटैक! टेस्ला कार मालिकों की निजी जानकारी लीक, हैकर्स ने रखी अजीब शर्

एलन मस्क की कंपनी पर साइबर अटैक! टेस्ला कार मालिकों की निजी जानकारी लीक, हैकर्स ने रखी अजीब शर्


Cyber Attack: अमेरिका में टेस्ला कार मालिकों के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है. हैकरों ने ‘Dogequest’ नामक एक वेबसाइट बनाकर हजारों टेस्ला मालिकों की प्राइवेट जानकारी लीक कर दी है. इस वेबसाइट पर कार मालिकों के नाम, पते और फोन नंबर सार्वजनिक कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं वेबसाइट पर एक इंटरेक्टिव मैप भी मौजूद है, जिसमें टेस्ला डीलरशिप और चार्जिंग स्टेशनों की लोकेशन को भी उजागर किया गया है. ये डेटा लीक टेस्ला मालिकों की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर सकता है.

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि वेबसाइट पर कर्सर के रूप में एक मोलोटोव कॉकटेल (आग लगाने वाला बम) दिखाया जा रहा है. इसे देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि यह न केवल साइबर हमले का मामला है बल्कि टेस्ला मालिकों को डराने और धमकाने की साजिश भी हो सकती है.

हैकरों ने रखी अजीब शर्त

इस साइबर हमले में हैकरों ने एक शर्त भी रखी है. उनका दावा है कि वे टेस्ला कार मालिकों की जानकारी तभी हटाएंगे जब वे यह साबित कर देंगे कि उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक कार बेच दी है. ये मामला इसलिए भी गंभीर हो जाता है क्योंकि ये घटना ऐसे समय पर हुई है जब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अमेरिकी सरकार के नए विभाग डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख बने हैं और लगातार पूर्व अमेरिकी सरकारों द्वारा फिजूलखर्ची को सामने ला रहे है .

DOGE कर्मचारियों की भी जानकारी हुई लीक

हैकरों ने टेस्ला कार मालिकों की जानकारी लीक करने के अलावा अमेरिकी सरकारी विभाग DOGE के कर्मचारियों की प्राइवेट जानकारी भी सार्वजनिक कर दी है. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि टेस्ला कार मालिकों का डेटा आखिर कहां से लीक हुआ.

इस घटना के बाद एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस साइबर अटैक को ‘चरमपंथी घरेलू आतंकवाद’ करार देते हुए कहा कि टेस्ला को नष्ट करने के लिए इस तरह की धमकियां देना गंभीर अपराध है. मस्क ने ये भी कहा कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *