कप्तान बनते ही बदल गए अजिंक्य रहाणे के तेवर, IPL 2025 के पहले मैच में 25 गेंद में जड़ा अर्धशतक

कप्तान बनते ही बदल गए अजिंक्य रहाणे के तेवर, IPL 2025 के पहले मैच में 25 गेंद में जड़ा अर्धशतक


KKR Captain Ajinkya Rahane Fifty vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला अर्धशतक कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से आया. उन्होंने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मात्र 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. रहाणे ने सुयश शर्मा द्वारा डाली गई 9वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. कप्तान ने सुनील नारायण के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय (103) साझेदारी की.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. जीवनदान मिलने के बाद भी क्विंटन डिकॉक (04) बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. इसके बाद तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आए, उन्होंने आते ही गेंदबाजों पर बरसना शुरू कर दिया. उन्होंने सुयश शर्मा द्वारा डाले गए 9वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

पॉवरप्ले में अजिंक्य रहाणे ने बनाए 16 गेंदों में 39 रन

अजिंक्य रहाणे ने पॉवरप्ले में मात्र 16 गेंदों में 39 रन बनाए. उन्होंने पहला रन चौथे ओवर में चौके से बनाया. इसके बाद उन्होंने रसिक सलाम के इस ओवर में 2 छक्के मारे. क्रुणाल पांड्या द्वारा डाले गए पांचवे ओवर की अंतिम 2 गेंदों पर रहाणे ने 2 चौके मारे. छठा ओवर यश दयाल ने डाला, इस ओवर में कप्तान रहाणे ने 2 चौके और 1 छक्का मारकर पॉवरप्ले का अंत अपनी टीम के फेवर में खत्म किया.

क्रुणाल पांड्या ने खत्म की रहाणे की शानदार पारी

अजिंक्य रहाणे को स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने अपना शिकार बनाया. पांड्या ने उन्हें कैच आउट कराया. रहाणे ने 31 गेंदों में 56 रनों की कप्तानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जड़े. रहाणे और सुनील नारायण के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई. सुनील नारायण ने 26 गेंदों में 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े. उन्हें रसिक सलाम ने विकेट कीपर के कैच आउट कराया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *