अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाई का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अमेरिका की कई शीर्ष यूनिवर्सिटीज अब आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए अपने फाइनेंशियल एड प्रोग्राम को और विस्तार दे रही हैं. खास बात यह है कि अब केवल गरीब नहीं बल्कि मिडिल क्लास परिवारों के बच्चे भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अपने फाइनेंशियल एड प्रोग्राम में बड़ा बदलाव किया है. अब उन छात्रों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी, जिनके परिवार की सालाना आय $200,000 (करीब 1.65 करोड़ रुपये) से कम है. पहले यह सुविधा सिर्फ उन परिवारों के लिए थी, जिनकी आय $85,000 सालाना तक थी. यानी अब ज्यादा छात्रों को फ्री ट्यूशन का फायदा मिलेगा.
MIT, University of Pennsylvania समेत कई बड़ी यूनिवर्सिटी शामिल
हार्वर्ड के अलावा Massachusetts Institute of Technology (MIT), University of Pennsylvania, Carnegie Mellon University, Brandeis University और University of Texas System जैसी बड़ी यूनिवर्सिटी ने भी अपने ट्यूशन फ्री प्रोग्राम्स को मजबूत किया है.
MIT और University of Pennsylvania ने भी अपनी आय सीमा बढ़ाकर $200,000 कर दी है. वहीं Carnegie Mellon और Brandeis यूनिवर्सिटी उन छात्रों को मुफ्त पढ़ाई की सुविधा दे रही हैं, जिनके परिवार की वार्षिक आय $75,000 तक है.
100 से ज्यादा कॉलेजों में मुफ्त या सस्ती पढ़ाई
फिलहाल अमेरिका में 100 से ज्यादा पब्लिक और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज ऐसे प्रोग्राम चला रही हैं, जिनमें योग्य छात्रों को फ्री ट्यूशन या भारी सब्सिडी दी जाती है. ये सहायता छात्र लोन पर निर्भर नहीं करती, बल्कि ग्रांट और स्कॉलरशिप के रूप में मिलती है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर की सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान! IPL में कितनी कमाई?
कैसे करें आवेदन?
मुफ्त शिक्षा पाने के लिए सबसे पहले छात्रों को Free Application for Federal Student Aid (FAFSA) फॉर्म भरना होता है. इसके अलावा, कुछ कॉलेज और राज्य अलग से फाइनेंशियल एड के लिए अतिरिक्त फॉर्म मांग सकते हैं. खास बात यह भी है कि कई यूनिवर्सिटी undocumented छात्रों के लिए भी फाइनेंशियल सपोर्ट देती हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI