मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश ‘छोड़’ पहुंचे चीन, उधर अमेरिकी जनरल ने की आर्मी चीफ से मुलाकात

मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश ‘छोड़’ पहुंचे चीन, उधर अमेरिकी जनरल ने की आर्मी चीफ से मुलाकात


Bangladesh News: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस इस समय चीन के दौरे पर हैं. इसी बीच अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने ढाका का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमान से मुलाकात की. 

दोनों सैन्य अधिकारियों ने अमेरिका और बांग्लादेश के बीच सैन्य संबंधों पर व्यापक चर्चा की. वार्ता के दौरान बांग्लादेश की सैन्य क्षमता को मजबूत करने के लिए अमेरिकी हथियारों की खरीद और दोनों देशों की सेनाओं के बीच समन्वय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई.

अमेरिकी दूतावास ने जारी किया बयान

ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास ने जानकारी दी कि यूएस आर्मी पैसिफिक के डिप्टी कमांडिंग जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल जोएल पी. वॉवेल ने बांग्लादेश का दौरा किया. अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने बांग्लादेश की सशस्त्र सेनाओं में अपने समकक्ष अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने साझा सुरक्षा हितों और चल रहे सहयोग पर जोर देते हुए बांग्लादेश की सेना के साथ मजबूत संबंध बनाए रखने के प्रति अमेरिकी सेना की प्रतिबद्धता दोहराई.

उन्होंने घरेलू सुरक्षा में बांग्लादेशी सेना के निरंतर योगदान को स्वीकार किया, खासकर आपदा प्रतिक्रिया जैसी आवश्यकताओं के संदर्भ में. बातचीत के दौरान बांग्लादेश की प्रमुख सैन्य चुनौतियों और उन संभावित क्षेत्रों पर चर्चा हुई, जहां अमेरिका सहायता प्रदान कर सकता है. इसके अलावा गर्मियों में आयोजित होने वाले ‘टाइगर लाइटनिंग’ युद्धाभ्यास पर भी विचार-विमर्श किया गया. अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने बांग्लादेशी समकक्षों के साथ आपसी सहयोग को मजबूत करने और सैन्य क्षमताओं में वृद्धि के लिए अमेरिकी मूल के उपकरणों की संभावित खरीद पर भी चर्चा की.

चीन गए हुए हैं मोहम्मद यूनुस

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस चीन की यात्रा पर हैं. वह बुधवार को हेनान प्रांत पहुंचे, जहां स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे वे बोआओ फोरम फॉर एशिया वार्षिक सम्मेलन 2025 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. यह सत्र हेनान स्थित बीएफए इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा. इस अवसर पर लाओ पीडीआर के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफांडोने, चीन के स्टेट काउंसिल के कार्यकारी उप प्रधानमंत्री डिंग ज़ुएक्सियांग, बोआओ फोरम एशिया के अध्यक्ष बान की मून और महासचिव झांग जून भी अपने विचार व्यक्त करेंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *