इन बैटर्स ने CSK-RCB मैच में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, MS Dhoni टॉप पर

इन बैटर्स ने CSK-RCB मैच में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, MS Dhoni टॉप पर


CSK vs RCB Records: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के मैच को हाईवोल्टेड मुकाबला माना जाता है. दरअसल, दोनों टीमों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के पास तूफानी बल्लेबाज हैं. लिहाजा, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मैच में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं?

CSK-RCB मैच में माही ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

दरअसल, इस फेहरिस्त में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी टॉप पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मैच में महेन्द्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 44 छक्के लगाए हैं. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान से बहुत ज्यादा पीछे नहीं हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 42 छक्के लगाए हैं. इस तरह माही के बाद विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मैच में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली टॉप पर काबिज हैं.

CSK-RCB मैच में इन बैटर्स ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 76 चौके लगाए. वहीं, इस फेहरिस्त में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सुरेश रैना (Suresh Raina) दूसरे नंबर पर काबिज हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के खिलाफ सुरेश रैना ने 54 चौके जड़े. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मैच में सबसे पचास बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) टॉप पर काबिज हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने रिकॉर्ड 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और सुरेश रैना ने 4-4 बार फिफ्टी बनाई.

ये भी पढ़ें-

जब आखिरी बार आमने-सामने हुई थी RCB और CSK की टीम? जानें उस मैच में क्या हुआ था



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *