Balochistan Conflict: बलूचिस्तान में मौजूदा हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं. हजारों बलूच नागरिक पाकिस्तान से आजादी की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं. यह संघर्ष अब चरम पर पहुंच चुका है. दूसरी तरफ, पाकिस्तान की सेना विद्रोह को कुचलने के लिए अत्याचार और हिंसा का सहारा ले रही है, जिससे बलूचिस्तान में स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है. मामले पर पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने दावा किया है कि बलूचिस्तान जल्द ही बांग्लादेश की तरह पाकिस्तान से अलग हो जाएगा. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक पाकिस्तानी शख्स से बात करते हुए अलगाव का दावा किया. सना अमजद ने आगे बताया कि बलूचिस्तान के स्कूलों में पाकिस्तानी झंडा फहराने पर भी रोक लग चुकी है, जो इस बात की तरफ इशारा करती है कि जल्द ही बलूचिस्तान का बंटवारा हो जाएगा.
बलूचिस्तान के लोगों का पाकिस्तान से स्वतंत्रता का संघर्ष कई वर्षों से चला आ रहा है, लेकिन हाल ही के दिनों में यह आंदोलन और उग्र हो गया है. पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार जारी दमन और अत्याचार के चलते विद्रोहियों की संख्या और गुस्सा दोनों बढ़ रहे हैं. बलूच लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर रहा है, और इसके खिलाफ अब सशक्त विरोध हो रहा है.
https://www.youtube.com/watch?v=BghabC6M4hw(
(https://youtu.be/BghabC6M4hw?si=qaTVrR51CLjKSLS9)
पाकिस्तानी सेना का अत्याचार और निर्दोषों की हत्या
विद्रोह को दबाने के लिए पाकिस्तान की सेना ने बलूचिस्तान में हिंसा और बर्बरता की हदें पार कर दी हैं. सेना पर आरोप है कि वह छोटे-छोटे बच्चों और निर्दोष नागरिकों को गोली मारकर हत्या कर रही है. इससे पूरे बलूचिस्तान में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है. बलूच विद्रोही इस अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और जनता का समर्थन भी उन्हें मिल रहा है.
महरंग बलूच और अन्य महिला नेताओं का अपहरण
बलूचिस्तान की सबसे प्रमुख नेता महरंग बलूच को पाकिस्तानी सेना ने हाल ही में अगवा कर लिया है. यह घटना बलूचिस्तान के स्वतंत्रता संग्राम में एक बड़ा मोड़ साबित हुई है. महरंग बलूच के अलावा कई अन्य महिला नेताओं को भी अगवा किया गया है, और उनकी रिहाई की मांग को लेकर बलूचिस्तान के कई शहरों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं.
तुर्बत और अन्य शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा
बलूच विद्रोहियों ने हाल ही में तुर्बत शहर पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है, जो इस संघर्ष में एक बड़ा कदम है. तुर्बत के अलावा भी कुछ अन्य शहरों पर बलूच विद्रोहियों ने कब्जा जमा लिया है, जिससे पाकिस्तानी सेना के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इसके साथ ही, बलूच विद्रोहियों ने कई हाईवे और महत्वपूर्ण सड़कों को भी बंद कर दिया है, जिससे पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ उनका विरोध और भी सशक्त हो गया है.
बलूचिस्तान का भविष्य: बढ़ती चुनौतियां
बलूचिस्तान में स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. इस विद्रोह ने न केवल पाकिस्तान के लिए आंतरिक संकट पैदा कर दिया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भी आकर्षित किया है. अगर यह विद्रोह इसी गति से जारी रहा तो बलूचिस्तान में हालात और भी बिगड़ सकते हैं. पाकिस्तान की सेना का दमनकारी रवैया इस आग में और घी डालने का काम कर रहा है.