Priyansh Arya House: इंडियन प्रीमियर लीग ने बहुत निचले स्तर पर खेलने वाले क्रिकेटरों को रातों-रात करोड़पति बना दिया है. पिछले दिनों IPL 2025 में प्रियांश आर्य का नाम चर्चा में रहा है, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के लिए 47 रनों की तूफानी पारी खेली थी. आपको याद दिला दें कि प्रियांश को पंजाब फ्रैंचाइजी ने ऑक्शन में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. यह नई डील मिलते ही प्रियांश अपने पिता के लिए आलीशान घर बनवाने वाले हैं.
IPL की डील से बनेगा नया घर
टीवी9 भारतवर्ष में छपी एक रिपोर्ट अनुसार प्रियांश आर्य का परिवार किराए पर रहता है. इस 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज के माता-पिता शिक्षक हैं और उनका परिवार अब तक घर नहीं खरीद पाया है. अब पता चला है कि पंजाब किंग्स से 3.8 करोड़ रुपये की डील के बाद प्रियांश बहुत जल्द नया घर खरीद सकते हैं. प्रियांश एक ही आईपीएल डील से अपने परिवार की गरीबी दूर करने वाले हैं.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने 47 रनों की शानदार पारी खेली थी. IPL 2025 ने उन्हें एक नई पहचान दिला दी है, लेकिन प्रियांश उससे पहले ही भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचा रहे थे. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में साउथ दिल्ली की टीम के लिए खेलते हुए दमदार शतक ठोका था. वहीं नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने मनन भारद्वाज की 6 बॉल पर 6 छक्के लगाकर चर्चा बटोरी थी. इस जोरदार प्रदर्शन के बाद उन्हें मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स से 3.8 करोड़ रुपये की डील मिली थी.
प्रियांश आर्य का डोमेस्टिक करियर
प्रियांश आर्य के डोमेस्टिक करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 19 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 620 रन बनाए हैं. प्रियांश अपने टी20 करियर में एक शतक और 3 फिफ्टी भी लगा चुके हैं. इसके अलावा 7 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम अभी तक सिर्फ 77 रन हैं.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: कोहली ने संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट! एक लाइन के जवाब में खुल गया पूरा राज