Gold Price: अब तक की सबसे ऊंची कीमत पर पहुंचा सोना, अब गहना बनवाने के लिए बेचनी पड़ेगी जमीन!

Gold Price: अब तक की सबसे ऊंची कीमत पर पहुंचा सोना, अब गहना बनवाने के लिए बेचनी पड़ेगी जमीन!


Gold Price: भारत में शादियों का सीजन शुरू होने से पहले ही सोने के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. 1 अप्रैल को MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गईं. जून 2025 के कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने की कीमत 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंच गई है. हालांकि, शाम 5:50 बजे तक यह थोड़ा गिरकर 91,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.

चांदी थोड़ी सस्ती हुई

सोने की बढ़ती कीमतों के बीच चांदी में हल्की गिरावट देखने को मिली. शाम 7:35 बजे MCX पर चांदी 99,829 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी, जो पिछले बंद स्तर 1,00,065 प्रति किलो से 0.24 फीसदी कम थी.

लगातार क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया. AP की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार सुबह गोल्ड की कीमत 3,175 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई, जो इस साल की शुरुआत में 2,700 डॉलर प्रति औंस थी. इसके पीछे अमेरिकी निवेशकों का इक्विटी बाजार से पैसा निकालकर सुरक्षित निवेश जैसे सोना और सरकारी बॉन्ड में डालना एक बड़ी वजह मानी जा रही है. इसके अलावा, अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी की अनिश्चितता, कमजोर अमेरिकी डॉलर, रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव भी सोने की कीमतें बढ़ा रहा है.

क्या और बढ़ेंगे सोने के दाम?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले हफ्ते में सोने की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. दरअसल, अमेरिका के नए टैरिफ पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता के चलते सोने की कीमतें और ऊपर जा सकती हैं.

अगर 2 अप्रैल को घोषित किए जाने वाले अमेरिकी टैरिफ उम्मीद से कम हुए, तो मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है. आपको बता दें, MCX पर सोना 2025 में अब तक 18 फीसदी चढ़ चुका है और इस हफ्ते 88,500 से 92,500 के दायरे में ट्रेड कर सकता है.

क्या अभी सोने में निवेश करना सही?

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि दुनियाभर में बढ़ती महंगाई और अमेरिका की संभावित नीतियों के चलते सोने की कीमतें अभी और ऊपर जा सकती हैं. ऐसे में निवेशकों को किसी भी फैसले से पहले बाज़ार पर नज़र बनाए रखनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Anant Ambani Viral Video: ‘दोगुनी कीमत दे दो’ अनंत अंबानी ने पैदल यात्रा के दौरान खरीद लीं सैकड़ों मुर्गियां, जानिए क्या है वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *